Bhopal News: बीजेपी ऑफिस में प्रभात झा को दी श्रद्धांजलि, सीएम सहित वरिष्ठ नेता रहे मौजूद
Bhopal News: भोपाल। प्रदेश भाजपा कार्यालय में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान प्रदेश कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय मौजूद रहे।
श्रद्धांजलि सभा में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, जगदीश देवड़ा, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विश्वास सारंग, संपतिया उईके, राकेश सिंह, गोविंद सिंह राजपूत, प्रद्युम्न सिंह तोमर, तुलसी सिलावट, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी के अलावा कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक भी पहुंचे। कार्यक्रम में भाजपा विधायक, मंत्री एवं नेताओं सहित संघ से जुड़े कई पदाधिकारियों ने बीजेपी कार्यालय पहुंचकर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
कांग्रेस मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने भी दी प्रभात झा को श्रद्धांजलि
कांग्रेस मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने भी स्वर्गीय भाजपा नेता को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि कभी भी मुझे एक बार ऐसा नहीं लगा की प्रभात झा की अभिव्यक्ति में कोई दोहरा अर्थ भी निकल सकता हो। जिस अभिप्राय अर्थ के साथ वह बात कहते थे, उसका दूसरा अर्थ नहीं होता था। उन्होंने कहा कि व्यक्ति से विचार बने थे प्रभात जी, मैं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी और मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी की ओर से प्रभात झा जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
यह भी पढ़ें:
Madhya Padesh News: पीएम मोदी से सड़क बनवाने की अपील कर वायरल हुई यह महिला
MP Weather Update: एमपी में बदला मौसम का मिजाज, भारी बारिश से इस दिन तक राहत, इन जिलों में अलर्ट