Bhopal News: बंदियों के साथ किसी भी हिंसा में एसपी को माना जाएगा जिम्मेदार, एडीजी ने दिए निर्देश

Bhopal News: भोपाल। प्रदेश में अब पुलिस की सुरक्षा में होने वाली किसी भी हिंसा के लिए उस जिले के एसपी को भी जिम्मेदार माना जाएगा। इतना ही नहीं जेल में बंद कैदी की सुरक्षा के लिहाज से भी निगरानी...
bhopal news  बंदियों के साथ किसी भी हिंसा में एसपी को माना जाएगा जिम्मेदार  एडीजी ने दिए निर्देश

Bhopal News: भोपाल। प्रदेश में अब पुलिस की सुरक्षा में होने वाली किसी भी हिंसा के लिए उस जिले के एसपी को भी जिम्मेदार माना जाएगा। इतना ही नहीं जेल में बंद कैदी की सुरक्षा के लिहाज से भी निगरानी तेज रखी जाएगी। कैदियों की निगरानी के लिए एएसआई स्तर के पुलिसकर्मी की 24 घंटे की ड्यूटी लगाई जाएगी। ये अधिकारी सीसीटीवी फुटेज के जरिए निगरानी रखेंगे।

इनकी लगेगी सुरक्षा में ड्यूटी

पुलिस मुख्यालय के एडीजी (सीआईडी) पवन श्रीवास्तव ने जोनल महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं। कैदी की सुरक्षा के लिए पूरे वक्त एक कांस्टेबल या हैड कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई जाएगी। पुलिस की सुरक्षा में हिंसा और मौत के मामले को लेकर मानवाधिकार आयोग ने भी कई बार बात की। इसी को देखते हुए पहले भी कई बार सुधार किया गया, लेकन अब सिक्योरिटी और भी तेज और अच्छी की जाएगी।

सुरक्षा को लेकर अधिकारी रखेंगे नजर

कैदियों की सुरक्षा को लेकर सीएसपी, एसडीओपी से लेकर एसपी लेवल तक के अधिकारियों को रोजाना थानों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। (Bhopal News) निर्देश में कहा गया कि थानों को उचित मात्रा में पुलिस बल मुहैया कराया जाए। अगर किसी थाने में पुलिस बल नहीं है तो वहां पर बंदियों को ना रखकर पास के दूसरे थाने में रखा जाएगा। बीमार, नशा किया हुआ और घायल व्यक्ति को पुलिस स्टेशन न ले जाकर उसे अस्पताल भेजा जाए। अब देखना होगा कि इस तरह के निर्देश के बाद से पुलिस महकमों में क्या बदलाव आता है?

यह भी पढ़ें: Usha Thakur Indore: वक्फ बोर्ड को लेकर ऊषा ठाकुर का विवादास्पद बयान, देशभक्तों से की यह अपील

यह भी पढ़ें: MP Heavy Rain Alert: भारी बारिश को लेकर इन जिलों में रेड अलर्ट जारी, कई बांधों के गेट खोले गए

Tags :

.