Bhopal News: आज से शुरू हो जायेगा इंवेस्टर्स के आने का सिलसिला, पूरे हुए इंतजाम

Bhopal News: भोपाल। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में 24 और 25 फरवरी को होने जा रही ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में आने वाले देशी-विदेशी मेहमानों की खातिरदारी के लिए 300 लाइजनिंग अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इनके अलावा जिन...
bhopal news  आज से शुरू हो जायेगा इंवेस्टर्स के आने का सिलसिला  पूरे हुए इंतजाम

Bhopal News: भोपाल। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में 24 और 25 फरवरी को होने जा रही ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में आने वाले देशी-विदेशी मेहमानों की खातिरदारी के लिए 300 लाइजनिंग अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इनके अलावा जिन 53 होटलों में मेहमानों को ठहराया जाएगा, वहां 106 पटवारी तैनात किए गए हैं। यानी एक मेहमान की सेवा में दो पटवारी रहेंगे। ये मेहमानों के होटल में आगमन से लेकर उनके जाने तक गाड़ी, पास, चेकिंग टाइम सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराएंगे।

अधिकारियों को दी जिम्मेदारी

MPIDC के जीएम और अपर कलेक्टर आकाश श्रीवास्तव को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी मदद के लिए अपर जॉइंट कलेक्टर इकबाल मोहम्मद और एसडीएम श्रीवास्तव को भी तैनात किया गया है। तहसीलदारों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम ने इन 53 होटलों में 1500 रूम बुक कराए हैं। मेहमानों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसका पूरा ध्यान रखा गया है।

लाइजनिंग के लिए सातों जिलों से बुलाए अधिकारी

सूत्रों के मुताबिक, राजदूत, उद्योगपतियों और उनके प्रतिनिधियों के लिए 300 से ज्यादा राजपत्रित अधिकारियों को लाइजनिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनके अलावा संभागभर से 8 जॉइंट कलेक्टर, 35 तहसीलदारों के अलावा अन्य अधिकारियों को भी समिट की व्यवस्थाओं में लगाया गया है।

(भोपाल से सरस्वती चंद्र की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Rewa Love Jihad: हिंदू लड़की संग कोर्ट मैरिज करने आए मुस्लिम युवक की वकीलों ने की पिटाई, मारपीट का वीडियो हुआ वायरल

Housing Jihad: मुंबई में ‘हाउसिंग जिहाद’, संजय निरुपम ने लगाया हिंदुओं के खिलाफ बड़ी साजिश का आरोप

Tags :

.