Bhopal News Today: नवजात बच्ची को बोरे में छोड़कर भागे, माता-पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज
Bhopal News Today: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के उमराव दूल्हा क्षेत्र से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां मंगलवार (9 अक्टूबर) सुबह उमराव दूल्हा ब्रिज के पास एक नवजात बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी जिसे अज्ञात लोग एक बोरी में छोड़कर चले गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्ची के माता-पिता की तलाश शुरू कर दी है।
मां-बाप के खिलाफ मामला किया गया दर्ज
पुलिस द्वारा दी गई सूचना के मुताबिक सुबह करीब 6:00 बजे मोहल्ले वालों को किसी बच्चे के रोने की आवाज आई। इसके बाद लोगों ने आवाज का पीछा करते हुए नवजात को खोजना शुरू किया। थोड़ी देर बाद अंडर ब्रिज के पास एक बोरी में बंद नवजात बच्ची मिली। उसके परिजनों का भी कोई अता-पता नहीं था। बच्ची के मिलने की जानकारी (Bhopal News Today) मिलते ही ऐशबाग थाना क्षेत्र की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बच्ची को तुरंत इंदिरा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया।
माता-पिता को खोजने के लिए किया दो टीमों का गठन
अस्पताल में भर्ती बच्ची की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने नवजात के माता-पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। हालांकि अभी तक पुलिस को उसके माता-पिता के बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐशबाग थाना पुलिस ने मामले में जांच के लिए दो टीमों का गठन किया है। दोनों टीमें आरोपी माता-पिता को खोज रही हैं। बच्ची का स्वास्थ्य भी पहले से ठीक बताया गया है।
यह भी पढ़ें: