Bhopal News: राज्यसभा में सिंधिया की जगह इस बड़े नेता की हो सकती है एंट्री, कुछ ऐसा है सियासी पंडितों का गणित!
Bhopal News: भोपाल। 18वीं लोकसभा का नौ दिवसीय विशेष सत्र सोमवार से शुरू होने पर प्रदेश की एक राज्यसभा सीट खाली हो जाएगी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा के नामांकन पर राज्यसभा के लिए साल 2020 में चुना गया था। अब वे अपनी मुख्य सीट गुना से लोकसभा के लिए चुने गए हैं इसलिए राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे।
सिंधिया की जगह किसे मिलेगी?
मध्य प्रदेश के सियासी गलियारों में अभी से अटकलें चल रहीं हैं कि सिंधिया की जगह आखिर किसे उच्च सदन में भेजा जाएगा? क्या पार्टी का ही कोई दिग्गज नेता होगा या फिर ग्वालियर-चंबल एरिया का कोई बीजेपी पदाधिकारी? ऐसी अटकलें भी लगाई जा रहीं हैं कि शायद ऐसे किसी नेता को भी चुना जा सकता है जिसके पास कोई वर्तमान में पद नहीं है। (Bhopal News)
फिलहाल, पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के नाम की चर्चा भी चल रही है। नरोत्तम मिश्रा को भले ही चुनाव में हार का सामना करना पड़ा लेकिन उनकी पार्टी में अभी भी अहम भूमिका है। नरोत्तम मिश्रा चुनाव से पहले चार महीने में 2.5 लाख कांग्रेस कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ पदाधिकारियों को बीजेपी में शामिल करने में सफल रहे। (Bhopal News)
केपी यादव भी हैं लाइन में
मिश्रा के अलावा दूसरा नाम केपी सिंह यादव का है जिन्होंने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में गुना सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराया था। गुना की एक चुनाव प्रचार रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस बात की ओर इशारा दिया था कि केपी सिंह यादव के 'राजनीतिक भविष्य' के बारे में किसी को चिंतित होने की जरूरत नहीं है। लोगों को यह लग रहा है कि सिंधिया और यादव एक-दूसरे की जगह ले सकते हैं। (Bhopal News)
यह भी पढ़ें: Indore BJP Leader Murder: कैलाश विजयवर्गीय के करीबी नेता की हत्या से हड़कंप, किसने दिया वारदात को अंजाम?