स्कूली बच्चे ने क्या देखा जूते में कि मां बाप के भी उड़ गए होश, जूते पहनने से पहले हो जाएं सावधान, वरना जा सकती है जान!
Bhopal Poisonous Snake भोपाल: यदि आप घर से बाहर जा रहे हैं और जूता पहन रहे हैं तो सावधान होकर जूते पहनिए। जूते पहनने के पहले उसे देख लें कि कहीं उसके अंदर कुछ है तो नहीं है। दरअसल, राजधानी भोपाल में कुछ ऐसा देखने को मिला है, जिसके बाद स्कूली छात्र और परिवार वालों के होश उड़ गए। स्कूली बच्चे के जूते में एशिया का सबसे जहरीला सांप रसेल वाइपर (Russells Viper Snake Found in School Student Shoes) आराम फरमा रहा था। बच्चे ने जैसे ही जूते में अपना पैर डाला तो उसे लगा कि कुछ है, जब देखा तो एक जहरीला सांप उसमें बैठा हुआ था।
जूते में एशिया का सबसे जहरीला सांप
मामला होशंगाबाद रोड स्थित गुलाबी नगर का है। दीपक सिंह का बेटा आयुष्मान 9वीं कक्षा में पढ़ता है। आयुष्मान ने पॉलिश करने के लिए जूते उठाए और छत पर ले गया। पॉलिश के बाद पहले आयुष्मान एक जूता पहन चुका था, फिर जब वह सीधे पैर का जूता पहनने लगा तो उसे लगा कि जूते के अंदर कुछ है। जब देखा तो जूते में जहरीला सांप बैठा हुआ था। सांप देखते ही छात्र घबराकर गया और माता-पिता को बताया कि जूते में सांप है। उसकी आवाज सुनकर परिजन बाहर निकले। इसके बाद वे छत पर गए। सांप देखकर बच्चे के साथ घरवालों के होश भी उड़ गए।
#Bhopal : स्कूल जाने के लिए जूता पहन रहा था छात्र, जहरीले सांप ने....
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्कूली बच्चे के जूते में जहरीला सांप Russell Viper आराम फरमा रहा था। छात्र ने जैसे ही जूते में अपना पैर डाला तो उसे लगा कि कुछ है, जब देखा तो जहरीला सांप उसमें बैठा हुआ था।… pic.twitter.com/SxLFTJJTrc
— MP First (@MPfirstofficial) January 24, 2025
सांप देखकर परिवार वालों के उड़े होश
सबसे बड़ी बात यह है कि इस दौरान आयुष्मान ने हिम्मत नहीं हारी। सूझबूझ से काम लेते हुए एक बड़ी स्टीक से जूते को पॉलिथीन डाला और फिर एक बाल्टी में डाल दिया। इसके बाद सांप को जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। इस दौरान उसके घरवाले भी साथ रहे। परिवार के सदस्यों ने स्नैक कैचर (Bhopal Poisonous Snake) को बुलाया ताकि पता चल सके कि जूते के अंदर कौन सांप था। स्नैक कैचर ने बताया कि जूते में रसेल वाइपर था।
रसेल वाइपर के काटने से हो सकती है मौत
सर्प विशेषज्ञों के अुसार, रसेल वाइपर सांप बहुत ही जहरीला होता है। ये सांप मुख्य रूप से भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका, पाकिस्तान और नेपाल जैसे देशों (Asias Most Poisonous Snake Russells Viper) में पाए जाते हैं। इस सांप की लंबाई कम (1.2 मीटर तक) होती है। इसके शरीर पर अजगर से मिलती जुलती धारियां होती हैं। नका रंग मिट्टी से मिल जाता है, यही वजह है कि जमीन में समझ नहीं आते। ऐसे में अनजाने में अगर आपका पैर पड़ गया तो आप इसके शिकार भी हो सकते हैं। यदि समय पर आपको एंटीडोट नहीं मिला तो इसके काटने से मौत तक हो जाती है। इंसान पर बहुत जल्द जहर असर करता है।
(भोपाल से सरस्वती चंद्र की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Teacher Video Leaked: ट्यूशन खत्म होने के बाद टीचर करता था बच्चों से गंदा काम, वीडियो लीक से मचा हड़कंप
ये भी पढ़ें: Woman Declared Husband Dead: महिला ने पति को मृत घोषित करवा 6 साल तक ली विधवा पेंशन, अब पति ने की शिकायत