मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

सरोजिनी नायडू स्कूल में बच्चों का गुस्सा चिंता का विषय, नहीं बख्शे जाएंगे दोषी- मंत्री उदय प्रताप

Bhopal Sarojini Naidu School Protest भोपाल: शिवाजी नगर के सरोजिनी नायडू स्कूल (Sarojini Naidu School) में छात्राओं के द्वारा प्रबंधन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन को लेकर प्रदेश के शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने बड़ा बयान दिया है। शिक्षा मंत्री...
02:46 PM Sep 05, 2024 IST | Saraswati Chander

Bhopal Sarojini Naidu School Protest भोपाल: शिवाजी नगर के सरोजिनी नायडू स्कूल (Sarojini Naidu School) में छात्राओं के द्वारा प्रबंधन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन को लेकर प्रदेश के शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने बड़ा बयान दिया है। शिक्षा मंत्री ने कहा है (Minister Uday Pratap Singh on students protest) कि छात्राओं का गुस्सा चिंता का विषय है। इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा मंत्री ने क्या कुछ कहा है आइए विस्तार से जानते हैं।

स्कूल में छात्राओं के प्रदर्शन पर स्कूल शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान

सरोजिनी नायडू स्कूल में छात्राओं के प्रदर्शन को लेकर बोले स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप ने प्रबंधन को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा, "स्कूल में छात्राओं का गुस्सा हमारे लिए चिंता का विषय (Bhopal Sarojini Naidu School Protest) है। उस शिक्षक को तो अलग किया ही गया है, लेकिन प्रबंधन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि स्थितियां इतनी चिंताजनक कैसे हो गई।"

शिक्षा मंत्री ने कहा, "स्थिति इतनी गंभीर कैसे हुई। बातचीत का रास्ता अपनाकर स्थिति को पहले ही टाला जा सकता था। इसलिए स्कूल प्रबंधन भी इसके लिए जिम्मेदार है। पूरे मामले की जांच के लिए सचिव स्कूल शिक्षा को जिम्मेदारी दी गई है। छात्राओं का आक्रोश एक दिन में नहीं पनपा है। दोषियों के खिलाफ हम सब सख्त कार्रवाई करेंगे।"

56 मदरसों की मान्यता निरस्त

वहीं, सागर में स्कूल के नाम पर मदरसा संचालित करने को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा, "जैसे ही जांच प्रतिवेदन इस मामले में हमारे पास आएगा। दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मान्यता निरस्त करना के अलावा केवल एक विषय है। हम भारतीय न्याय संहिता के हिसाब से भी इस मामले में कार्रवाई करेंगे। मदरसों को लेकर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। कुछ दिन पहले ही हमने 56 मदरसों की मान्यता निरस्त की है।"

गंभीर अनियमितताएं मिलने पर मदरसों के खिलाफ कार्रवाई

इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने कहा कि कई मदरसे ऐसे थे, जहां पर छात्रों के केवल नाम दर्ज हैं। उन मदरसों में किसी को नहीं पढ़ाया जा रहा। कई मदरसों में गंभीर अनियमितताएं मिलीं थीं। उसके बाद उन मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि सागर का जो मामला है, उसमें स्कूल शिक्षा विभाग से अनुमति लेकर अनैतिक गतिविधियों को संचालित किया जा रहा था। यह बहुत ही गंभीर बात है।

ये भी पढ़ें: Bhopal में School Girls का Protest, School में Estate Manager पर लगे कई संगीन आरोप

ये भी पढ़ें: MP Seoni News: 15 टन गौमांस से भरा ट्रक पकड़ा, बिहार से हैदराबाद जा रहा था, 3 गिरफ्तार

Tags :
Bhopal NewsBhopal Sarojini Naidu SchoolBhopal Sarojini Naidu School ProtestGovernment school in MPMinister Uday Pratap Singh on students protestMP BJP governmentmp firstMP Latest NewsMP News in HindiSchool Student ProtestStudents protest in BhopalUday Pratap Singh on girl students protest

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article