मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

भोपाल के तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पाकिस्तान की ISI नाम से धमकी भरा मेल, "बच्चों को बचा सको तो बचा लो..."

Bhopal School Bomb Threat भोपाल: राजधानी भोपाल में 3 स्कूलों और खजूरी स्थित नेशनल फॉरेंसिक लैब को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पूरे भोपाल पुलिस में हड़कंप मच गया। ये मेल पाकिस्तान के ISI के नाम से...
10:14 AM Mar 11, 2025 IST | Amit Jha

Bhopal School Bomb Threat भोपाल: राजधानी भोपाल में 3 स्कूलों और खजूरी स्थित नेशनल फॉरेंसिक लैब को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पूरे भोपाल पुलिस में हड़कंप मच गया। ये मेल पाकिस्तान के ISI के नाम से आया था। इसमें धमकी दी गई थी कि 2 बजकर 45 मिनट पर भोपाल के 3 स्कूलों में सीरियल ब्लास्ट किए जाएंगे, बच्चों को बचा सको तो बचा लो। बम से उड़ाने का एक ऐसा ही मेल खजूरी सड़क स्थित नेशनल फॉरेंसिक लैब को भी मिला था। मेल की जानकारी लगने के बाद आनन फानन में तीनों स्कूल और फॉरेंसिक लैब में बम स्क्वायड को बुलवा कर चेकिंग करवाई गई, हालांकि चेकिंग में कुछ भी नहीं मिला।

भोपाल के 3 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

पुलिस के अनुसार, ये मेल सुबह करीब सवा 11 बजे टीटी नगर थाना क्षेत्र स्थित सेंट मैरी स्कूल, गांधीनगर स्थित पोद्दार स्कूल, मैदा मिल स्थित केंद्रीय विद्यालय और खजूरी सड़क स्थित नेशनल फॉरेंसिक लैब के मेल आईडी पर आया था। इस दौरान बच्चे घर जा चुके थे, लेकिन स्कूल का स्टाफ मौजूद था। सूचना मिलते ही फौरन फॉरेंसिक लैब की टीम ने स्कूल के कैंपस की तलाशी ली, लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला।  जहां स्कूलों के नाम पर मेल किया था, वहां पर किसी भी तरह का बम नहीं मिला और मेल झूठा (Bhopal School Bomb Threat) पाया गया। पुलिस ने झूठे ई-मेल को लेकर एफआईआर दर्ज की है।

गांधी नगर स्कूल को नहीं लगी थी जानकारी

सभी जगह जो मेल गए थे, उन सभी में इन चारों स्थानों (Threat to bomb 3 schools) का जिक्र था। इसके बाद इन स्कूलों और फॉरेंसिक लैब के क्षेत्रीय थाने के मामले की जानकारी दी गई। जब गांधीनगर पुलिस पोद्दार स्कूल पहुंची तो स्कूल को पता भी नहीं था कि उनके मेल आईडी पर ऐसा कोई मेल आया है। हालांकि, पुलिस ने स्कूल प्रशासन को बता कर पूरे स्कूल कैंपस की तलाश ली।

पहले भी मिली स्कूल को उड़ाने की धमकी

भोपाल में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी गोविंदपुरा के हरमन स्कूल को भी विस्फोटक से उड़ाने का मेल आया था, जिसके बाद स्कूल में हड़कंप मच गया था। हालांकि, पुलिस की तलाशी में वहां पर भी कुछ नहीं मिला था। फिलहाल, धमकी मिलने के बाद स्कूलों में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हालांकि ये मेल फर्जी निकला है। बावजूद इसके एहतियात के तौर पर पुलिस ने गस्त बढ़ा दी है।

(भोपाल से सरस्वती चंद्र की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Mhow controversy: महू विवाद में 3 पर FIR दर्ज, पुलिस ने बनाए 17 आरोपी, मैच की रैली के बाद भड़की थी हिंसा

ये भी पढ़ें: Councillor Husband Attack: कांग्रेस पार्षद पति आफताब के गले पर चाकू से हमला, हालत गंभीर

Tags :
Bhopal PoliceBhopal Police ActionBhopal Police NewsBhopal School Bomb ThreatNational Forensic Lab in BhopalPakistan ISISchools in BhopalThreat to bomb 3 schoolsनेशनल फॉरेंसिक लैबभोपाल के स्कूलस्कूल को उड़ाने की धमकीस्कूलों को धमकीस्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article