मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Bhopal Shooting Academy: भोपाल शूटिंग अकादमी में युवक ने खुद को मारी गोली, पिता हैं खेल अधिकारी

Bhopal Shooting Academy Suicide भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी में एक शूटिंग अकादमी में खेल अधिकारी के बेटे ने खुद को गोली मार (Sports Officer Son Commits Suicide) कर अपनी जान दे दी। इस घटना के बाद से शूटिंग अकादमी...
01:29 PM Dec 02, 2024 IST | Amit Jha

Bhopal Shooting Academy Suicide भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी में एक शूटिंग अकादमी में खेल अधिकारी के बेटे ने खुद को गोली मार (Sports Officer Son Commits Suicide) कर अपनी जान दे दी। इस घटना के बाद से शूटिंग अकादमी में हड़कंप मच गया है। आखिर खेल अधिकारी के बेटे ने अपनी जान क्यों दी, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।

शूटिंग अकादमी में खेल अधिकारी के बेटे ने की खुदकुशी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला रातीबड़ इलाके में स्थित शूटिंग अकादमी का है। रविवार (1 दिसंबर) शाम को शूटिंग अकादमी में अशोक नगर के जिला खेल अधिकारी के बेटे ने अपनी ट्रेनिंग गन से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। युवक ने शूटिंग अकादमी के रेस्ट रूम में खुद को गोली (Bhopal Shooting Academy Suicide) मारी है। वह पिछले 2 साल से इसी अकादमी में ट्रेनिंग कर रहा था। युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया अभी इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

शूटिंग अकादमी पहुंचे खेल मंत्री

घटना की सूचना मिलते ही खेल मंत्री विश्वास सारंग देर रात शूटिंग अकादमी पहुंचे। इसके अलावा मृतक के परिजन भी भोपाल पहुंच गए हैं। जानकारी के अनुसार, शूटिंग अकादमी के चौकीदार ने जब गोली चलने की आवाज सुनी तो फौरन अंदर गया। चौकीदार जब रेस्ट रूम में गया तो युवक खून से लथपथ बेसुध पड़ा हुआ था। इसके बाद उसने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले में आगामी तफ्तीश में जुटी है।

ये भी पढ़ें: Jabalpur Cyber Crime: साइबर ठगी का नया खेल, 20 हजार में बैंक खाता किराए पर देकर लगाया 19.5 लाख का चूना

ये भी पढ़ें: Jabalpur Love Jihad: अब जबलपुर में लव जिहाद, हुसैन ने राहुल बन युवती की लूटी अस्मत, शादी के नाम पर दिया धोखा

Tags :
Bhopal Crime NewsBhopal Shooting AcademyBhopal Shooting Academy NewsBhopal Shooting Academy Suicidebhopal suicide casebhopal suicide newsCrime in BhopalShooting Academy in BhopalSports officer son commits suicideखेल अधिकारीभोपाल में आत्महत्याभोपाल में सुसाइडभोपाल शूटिंग अकादमीशूटिंग अकादमी में खुदकुशी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article