Bhopal Snapchatting Accident: स्नैपचैट वीडियो बनाते हुए तेज रफ्तार कार चलाना पड़ा महंगा, 2 दोस्तों की दर्दनाक मौत, एक अस्पताल में भर्ती
स्नैपचैट वीडियो बनाते हुए नदी में गिरी तेज रफ्तार कार
घटना मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार इलाके (Bhopal Snapchatting Accident) की है। कोलार में रहने वाले तीन दोस्त कोलार इलाके में इनायतपुर के पास स्नैपचैट से वीडियो बनाते हुए तेज रफ्तार कार ड्राइव कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर केरवा नदी में जा गिरी। तीखा मोड़ होने के चलते तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल से करीब 50 फीट नीचे नदी में गिर गई। कार में सेंट्रल लॉकिंग होने के चलते नदी में गिरने के साथ ही दरवाजे लॉक हो गए। जिसके चलते 22 वर्षीय विनीत और 25 वर्षीय पलाश गायकवाड़ की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, 24 वर्षीय पीयूष गजभिए कांच तोड़कर बाहर निकल आया और हादसे के बारे में लोगों को जानकारी दी।
घायल पीयूष ने दी हादसे की जानकारी
अस्पताल में भर्ती पीयूष गजभिए के अनुसार, विनीत कार चला रहा था। विनीत हाई स्पीड में कार ड्राइव करते हुए स्नैपचैट चला रहा था। कार की रफ्तार बहुत तेज (High Speed Car Fell into Kerwa River) थी इसलिए कोलार सिक्स लेन पर इनायतपुर के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर करवा नदी के पुल से नीचे गिर गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ये भी पढ़ें: Bhind Collector Action: भिंड कलेक्टर ने 27 अधिकारियों को भेजा नोटिस, काम के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप
ये भी पढ़ें: Hospital Theft Exposed: कर्मचारी ने मौका पाकर अस्पताल से उड़ा दिए 23 लाख से अधिक की नगदी, गिरफ्तार