मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Bhopal Snapchatting Accident: स्नैपचैट वीडियो बनाते हुए तेज रफ्तार कार चलाना पड़ा महंगा, 2 दोस्तों की दर्दनाक मौत, एक अस्पताल में भर्ती

Bhopal Snapchatting Accident भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार इलाके में तीन दोस्त स्नैपचैट से वीडियो बनाते हुए तेज रफ्तार कार ड्राइव करना बेहद महंगा पड़ गया। वीडियो बनाने के दौरान तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुलिया से...
10:32 AM Jan 17, 2025 IST | Amit Jha
Bhopal Snapchatting Accident भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार इलाके में तीन दोस्त स्नैपचैट से वीडियो बनाते हुए तेज रफ्तार कार ड्राइव करना बेहद महंगा पड़ गया। वीडियो बनाने के दौरान तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे नदी में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जबकि तीसरा युवक अस्पताल में भर्ती है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

स्नैपचैट वीडियो बनाते हुए नदी में गिरी तेज रफ्तार कार

घटना मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार इलाके (Bhopal Snapchatting Accident) की है। कोलार में रहने वाले तीन दोस्त कोलार इलाके में इनायतपुर के पास स्नैपचैट से वीडियो बनाते हुए तेज रफ्तार कार ड्राइव कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर केरवा नदी में जा गिरी। तीखा मोड़ होने के चलते तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल से करीब 50 फीट नीचे नदी में गिर गई। कार में सेंट्रल लॉकिंग होने के चलते नदी में गिरने के साथ ही दरवाजे लॉक हो गए। जिसके चलते 22 वर्षीय विनीत और 25 वर्षीय पलाश गायकवाड़ की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, 24 वर्षीय पीयूष गजभिए कांच तोड़कर बाहर निकल आया और हादसे के बारे में लोगों को जानकारी दी।

घायल पीयूष ने दी हादसे की जानकारी

अस्पताल में भर्ती पीयूष गजभिए के अनुसार, विनीत कार चला रहा था। विनीत हाई स्पीड में कार ड्राइव करते हुए स्नैपचैट चला रहा था। कार की रफ्तार बहुत तेज (High Speed Car Fell into Kerwa River) थी इसलिए कोलार सिक्स लेन पर इनायतपुर के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर करवा नदी के पुल से नीचे गिर गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

 

ये भी पढ़ें: Bhind Collector Action: भिंड कलेक्टर ने 27 अधिकारियों को भेजा नोटिस, काम के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप

ये भी पढ़ें: Hospital Theft Exposed: कर्मचारी ने मौका पाकर अस्पताल से उड़ा दिए 23 लाख से अधिक की नगदी, गिरफ्तार

Tags :
Accident in BhopalAccident in Kolar BhopalAccident in MPBhopal Car AccidentBhopal Road AccidentBhopal Snapchatting AccidentHigh Speed Car Fell into Kerwa RiverSnapchat Videoकेरवी नदी में गिरी कारकोलार में सड़क हादसाभोपाल कोलार में एक्सीडेंटभोपाल में एक्सीडेंटभोपाल में सड़क हादसास्नैपचेट वीडियो एक्सीडेंट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article