मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Bhopal Stray Dogs: आदमखोर कुत्तों ने नोच डाला नवजात का धड़, मौके से पुलिस को मिला सिर

Bhopal New Born भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र में कुत्तों ने एक नवजात के शव को नोच-नोचकर (Bhopal Stray Dogs Chewed Newborn) खा लिया। जब लोगों की...
11:42 AM Dec 04, 2024 IST | Saraswati Chandra

Bhopal New Born भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र में कुत्तों ने एक नवजात के शव को नोच-नोचकर (Bhopal Stray Dogs Chewed Newborn) खा लिया। जब लोगों की नजर पड़ी तो सिर्फ नवजात का सिर बचा था, जिसे कुत्ते नोच रहे थे। लोगों ने फौरन कुत्तों को भगाया और पुलिस को मामले की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही शाहजहांनाबाद थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और नवजात के सिर को बरामद कर, जांच शुरू कर दी है।

नवजात को कुत्तों ने नोच डाला

स्थानीय दीपा नारिया ने बताया कि उनके घर के सामने नवजात का शव पड़ा हुआ था। कुत्ता नवजात को नोच-नोचकर खा रहा था। कुत्ते कहां से नवजात के शव को लेकर आए थे, यह पता नहीं चल पाया है। इस बारे में फौरन पुलिस को सूचना दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम आई और मौके से नवजात के सिर को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जांच में जुटी पुलिस

थाना प्रभारी यूपीएस चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया, "पुलिस को वाजपेयी नगर मल्टी के पास झुग्गियों से सूचना मिली थी कि कुछ कुत्ते एक नवजात के शव को खा रहा है। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो देखा कि वहां एक नवजात का शव पड़ा था. जिसका सिर्फ सिर और एक हाथ बचा था। शरीर का बाकी हिस्सा कुत्तों ने खा लिया था। पुलिस को मौके पर वह कुत्ता भी मिला जो नवजात को खा रहा था। उसके मुंह और पैर में खून भी लगा हुआ था।"

डॉग स्क्वायड की मदद

इस दौरान पुलिस ने डॉग स्क्वायड (Dog Squad) की भी मदद ली। ताकि यह पता चल सके कि कुत्ते कहां से नवजात को लेकर आए थे। हालांकि काफी देर तक छानबीन के बाद भी नवजात के शरीर के शेष हिस्सा नहीं मिल पाया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें: Bhopal Double Murder: पत्नी और साली की हत्या करने वाला ASI गिरफ्तार, चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट

ये भी पढ़ें: Dhirendra Shastri: परवाना की धमकी पर बोले धीरेंद्र शास्त्री, “सिख हमारे भाई हैं, उनकी गालियां और तालियां दोनों स्वीकार हैं”

Tags :
Bhopal PoliceBhopal Police NewsBhopal Stray DogsBhopal Stray Dogs Chewed NewbornDog SquadStray Dogs in Bhopalनवजात को कुत्तों ने नोचाभोपाल में स्ट्रीट डॉगशाहजहांनाबाद में कुत्ते

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article