Bhopal Student Death: होटल की चौथी मंजिल से गिरकर छात्र की मौत, पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट
Bhopal Student Death: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक छात्र की होटल की चौथी मंजिल से गिरने के कारण मृत्यु होने की खबर है। गुजरात का रहने वाला 18 वर्षीय मृतक छात्र यहां लॉ की पढ़ाई कर रहा था। बताया जा रहा है कि वह देर रात तक होटल में अपने दोस्तों के साथ मौजूद था। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को पीएम के लिए हॉस्पिटल भिजवाया। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
स्पोर्ट्स इवेंट्स में शामिल होने के लिए गुजरात के गांधीनगर से आया था
पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि मृतक तुषार माली फर्स्ट ईयर लॉ का छात्र था। वह गुजरात के गांधीनगर से नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी भोपाल में आयोजित स्पोर्ट्स इवेंट्स में शामिल होने के लिए आया हुआ था। वह तथा उसके दोस्त देर रात तक चेतक ब्रिज स्थित एक होटल के कमरे में मौजूद थे। फिलहाल रात को वार्डन के अचानक दरवाजा खटखटाए जाने पर उसके द्वारा खिड़की से कूदने की आशंका जताई जा रही है। घटना की जानकारी दिए जाने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस को मिले घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज
मौके पर मौजूद गोविंदपुरा थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर ने बताया कि घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगे है। मामले की जांच कर रही पुलिस को मौके से कोई सुसाइड (Bhopal Student Death) नोट भी नहीं मिला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक तुषार चौथी मंजिल से कैसे गिरा, इस बात की छानबीन की जा रही है। पुलिस इस संबंध में मृतक के दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें: