मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Bhopal Suicide Case: हॉस्टल में फंदे से लटका मिला इजीनियरिंग स्टूडेंट का शव, पुलिस ने बताई यह बड़ी वजह

Bhopal Suicide Case: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक छात्र के द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक छात्र का नाम आदित्य सुहाने है तथा वह भोपाल स्थित मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में कम्प्यूटर...
12:09 PM Sep 23, 2024 IST | MP First

Bhopal Suicide Case: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक छात्र के द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक छात्र का नाम आदित्य सुहाने है तथा वह भोपाल स्थित मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में कम्प्यूटर साइंस में बीटेक कर रहा था। उसका शव हॉस्टल के कमरे में फांसी से लटका हुआ मिला है।

पुलिस ने बताया आत्महत्या का मामला

छात्र द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या (Bhopal Suicide Case) का दिखाई दे रहा है। मामला दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी गई है। मृतक छात्र दतिया का रहने वाला था तथा राजधानी में रहकर कम्प्यूटर साइंस में बीटेक की पढ़ाई कर रहा था।

मौके पर नहीं मिला सुसाइड नोट

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर जरूरी कार्यवाही शुरु कर दी। पुलिस ने बताया कि मौके से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। संभवतया छात्र ने पढ़ाई के अत्यधिक प्रेशर और अकेलेपन के तनाव के चलते आत्महत्या की है। शव के पोस्टमार्टम के बाद ही इस मौत की असली वजह का खुलासा होगा।

छात्रों और युवाओं में बढ़ रही है आत्महत्या की प्रवृत्ति

सोशल मनोवैज्ञानिकों के अनुसार इन दिनों युवाओं तथा छात्रों में आत्महत्या की प्रवृत्ति बढ़ रही है। इसके पीछे कई वजह हो सकती हैं जिनमें पढ़ाई का प्रेशर, वर्कलोड़ तथा रिलेशनशिप में नाकामयाबी प्रमुख है। इनके अलावा भी कई अन्य व्यक्तिगत कारणों के चलते युवा आत्महत्या करते हैं। मनोवैज्ञानिकों के अनुसार परिवार तथा दोस्तों के सहयोग तथा युवाओं को मोटिवेट करके आत्महत्या की घटनाओं को काफी हद तक रोका जा सकता है।

यह भी पढ़ें:

Shivpuri Crime News: पत्नी को भरण-पोषण नहीं देने पर कोर्ट से जारी हुआ था वारंट, जेल जाने के डर से लगाई खुद को आग

Contempt Case Hearing: शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा और भूपेंद्र सिंह पर अवमानना केस में सुनवाई, यह रहा फैसला

Rape Laws in India: पोर्न कंटेंट के चलते बढ़ रहे हैं रेप, जानिए देश में क्या हैं सजा के प्रावधान?

Tags :
Bhopal Crime Newsbhopal suicide casebhopal suicide newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP suicide casemp suicide newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article