मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Bhopal Teachers Protest: भाजपा दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे शिक्षक, सरकार से की यह बड़ी मांग

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित भाजपा मुख्यालय के बाहर मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों से सैकड़ों की संख्या में आए शिक्षक धरने पर बैठ गए हैं।
03:38 PM Nov 08, 2024 IST | Akash Tiwari

Bhopal Teachers Protest: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित भाजपा मुख्यालय के बाहर मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों से सैकड़ों की संख्या में आए शिक्षक धरने पर बैठ गए हैं। धरने पर बैठे शिक्षकों ने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि वर्ग एक शिक्षक भर्ती 2023 में पद वृद्धि की जाए। हालांकि सरकार ने पहले ही परीक्षा क्वालीफाई कर चुके लोगों को वेटिंग लिस्ट में डाल दिया है।

पद वृद्धि की मांग को लेकर धरने पर बैठे शिक्षक

दरअसल, धरने पर बैठे शिक्षकों की मांग है कि वर्ग एक शिक्षक भर्ती 2023 में पद वृद्धि की जाए। उन्होंने कहा है कि शिक्षक भर्ती 2023 में करीब 20,000 पदों की वृद्धि हो और सरकारी वेटिंग लिस्ट को खत्म करके उन सभी को स्थाई नौकरी दी जाए। एमपी फर्स्ट से बात करते हुए अभ्यर्थियों (Bhopal Teachers Protest) ने बताया कि वह प्री और मेंस परीक्षा पास कर चुके हैं लेकिन सरकार ने उन्हें वेटिंग लिस्ट में डाल दिया है और अब विद्यालय में पढ़ने के लिए अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जा रही है जो कि गलत है।

करीब 2 साल से अभ्यर्थियों को मिल रहा है आश्वासन

गौरतलब है कि बीते 2 सालों से पदों पर भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों (Bhopal Teachers Protest) को वेटिंग लिस्ट क्लियर कर भर्ती दिए जाने का आश्वासन सरकार की ओर से दिया जा रहा है। भाजपा के कई नेता और मंत्री मौखिक रूप से अभ्यर्थियों को आश्वासन देकर पहले भी धरने खत्म करवा चुके हैं। इस बार अभ्यर्थियों का कहना है कि हम भाजपा मुख्यालय के बाहर इसलिए बैठे हैं क्योंकि हमें संबंधित अधिकारी या मंत्री से लिखित में आश्वासन चाहिए।

यह भी पढ़ें:

MP Shankar Lalwani: वर्ल्ड क्लाइमेट पार्लियामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे इंदौर के सांसद, कार्यक्रम में आएंगे 42 देशों के 80 से ज्यादा सांसद

Chhatarpur Crime News: बहू को आशिक के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा तो दोनों ने सास का किया मर्डर, ऐसे खुली पोल!

MP Politics News: एमपी में प्रचार के लिए पहुंचे सचिन पायलट, भाजपा पर बोला बड़ा हमला, कहा- जम्मू-कश्मीर को फुल स्टेट का दर्जा मिलना चाहिए

Tags :
Bhopal Teachers NewsBhopal Teachers ProtestMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP Teacher bhartiMP Teachers NewsShishak Bharti 2023एमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article