मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Bichhiya Hospital Mandla: बिछिया अस्पताल पर लापरवाही के आरोप, डिलीवरी के दौरान पेट में कपड़ा छोड़ने से गई प्रसूतिका की जान

Bichhiya Hospital Mandla: मंडला। जिले के बिछिया अस्पताल पर प्रसूतिका के परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया।
06:48 PM Dec 12, 2024 IST | Vivek Agnihotri

Bichhiya Hospital Mandla: मंडला। जिले के बिछिया अस्पताल पर प्रसूतिका के परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि बिछिया अस्पताल में डिलीवरी के दौरान पेट में कपड़ा छोड़ दिया गया। जिसके कारण हुए इंफेक्शन की वजह से महिला की मौत हो गई। गुरुवार को महिला के परिजनों ने थाने के सामने चक्काजाम करते हुए विरोध जताया।

डिलीवरी के दौरान लापरवाही का आरोप

मामले को गर्माता देख मौके पर एसडीएम, तहसीलदार पहुंचे। उन्होंने परिजनों से बात कर मामला शांत किया। मृतिका के पति मोनीष मोंगरे ने बताया कि 4 दिसंबर को अपनी पत्नी रीनू मोंगरे को डिलीवरी के लिए बिछिया स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था। उसी रात नॉर्मल डिलीवरी के बाद बेटे का जन्म हुआ। बच्चे के स्वास्थ्य को देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। यहां बच्चा तो स्वस्थ हो गया लेकिन पत्नी की तबियत खराब होते चली गई।

 

चेकअप से पता चला पेड़ में इंफेक्शन है

9 दिसंबर को जिला अस्पताल में महिला डॉक्टर ने पत्नी का चेकअप किया। उसने पत्नी के पेट में कॉटन और कपडा सड़ने की वजह से इंफेक्शन होने की बात कही। डॉक्टर ने मेरी सास और बहन के सामने ही पत्नी के पेट से कपड़ा निकाला। उसके बाद पत्नी को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पत्नी को पहले कटरा अस्पताल में भर्ती कराया और फिर वहां से गंभीर अवस्था में 10 दिसंबर को जबलपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।

यहां उपचार के दौरान 11 दिसंबर को पत्नी की मौत हो गई। तहसीलदार बिछिया वीरेंद्र वरकड़े ने बताया कि करंजिया निवासी मोनीष मोंगरे ने आवेदन दिया है कि उनकी पत्नी की बिछिया अस्पताल में डिलीवरी के दौरान लापरवाही की गई, जिससे पत्नी की मौत हो गई। आवेदन ले लिया गया है मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

MP News: नर्मदापुरम से युवक को नग्न कर पिटाई का वीडियो वायरल, बुरहानपुर में युवाओं की मौत पर कलेक्टर को बधाई!

MP Aaj Ka Mausam: एमपी में सर्द हवाओं का कहर, पचमढ़ी में पारा 1.8 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Tags :
Bichhiya hospitalBichhiya Hospital Mandlacloth left in stomachCrime NewsDeliveryMandla Newspregnant woman diedViral Post

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article