Anuppur : अनूपपुर SP की गाड़ी से टकराकर बाइक सवार की मौत, पुलिस ने गाड़ी जब्त तक नहीं की

Anuppur SP's Car Accident : अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर में एसपी की गाड़ी ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। एसपी के ड्राइवर को भी...
anuppur   अनूपपुर sp की गाड़ी से टकराकर बाइक सवार की मौत  पुलिस ने गाड़ी जब्त तक नहीं की

Anuppur SP's Car Accident : अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर में एसपी की गाड़ी ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। एसपी के ड्राइवर को भी चोट लगी है। मगर खास बात ये है कि इस मामले में पुलिस ने गाड़ी को जब्त करने के बजाय निजी व्यक्ति के घर पर रखवा दिया। जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।

SP की गाड़ी से टकराई बाइक, युवक की मौत

अनूपपुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह सोमवार सुबह सरकारी काम से अमरकंटक जा रहे थे। तभी जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर बैरीबाध पर अशोक वाटिका के पास एसपी की गाड़ी ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार दो लोगो में एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं एक युवक घायल हो गया।

एयरबैग खुलने पर भी ड्राइवर को चोट

बाइक सवार युवक सतीश और बहोरन सिंह पड़री गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जो अनूपपुर की तरफ आ रहे थे। इसी बीच यह हादसा हो गया। टक्कर इतनी तेज थी कि एसपी की कार के एयरबैग खुल गए। इसके बावजूद चालक को अंदरुनी चोट आई हैं। जबकि बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई।(Anuppur SP's Car Accident )

पुलिस की कार्यशैली पर क्यों उठे सवाल?

पुलिस अधीक्षक की गाड़ी से बाइक सवार की टक्कर के मामले में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। क्योंकि आमतौर पर पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर पुलिस थाने लेकर आती है। मगर इस मामले में वाहन को मौके से तो हटा दिया गया। लेकिन, जब्त कर थाने लाने के बजाय निजी व्यक्ति के घर पर रखा गया। हालांकि एसपी का कहना है कि ऐसी कोई बात नहीं है, नियम अनुसार ही कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें : Congress Meeting: कांग्रेस का हार पर मंथन, जीतू पटवारी को मिला जीवनदान, कमलनाथ हुए कमजोर

यह भी पढ़ें : Amarwara By-Election: अमरवाड़ा में उपचुनाव को लेकर थमा प्रचार, त्रिकोणीय संघर्ष से रोचक हुआ

Tags :

.