मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Bike Thief Gang: अंतरराज्यीय मोटर साइकल चोर गिरोह का पर्दाफाश, करीब 30 बाइक जब्त

Bike Thief Gang: बुरहानपुर। जिले के गणपति नाका थाना पुलिस को अंतर्राज्यीय मोटर साइकल चोर संगठित गिरोह गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है।
04:39 PM Jan 28, 2025 IST | Pushpendra

Bike Thief Gang: बुरहानपुर। जिले के गणपति नाका थाना पुलिस को अंतर्राज्यीय मोटर साइकल चोर संगठित गिरोह गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है। गणपति नाका पुलिस ने चोरों के कब्जे से 20 लाख रूपए कीमत की करीब 30 मोटर साईकल जब्त कर ली। इस गिरोह के 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने सख्ती से पूछताछ के दौरान जुर्म कबूल किया है।

इन जगहों से चुराईं गाड़ियां

इन आरोपियों ने पंजाब, एमपी के खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर के गणपति नाका, निम्बोला, खकनार, नेपानगर से मोटर साईकल चुराना बताया है। इन मोटरसाइकिल को मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में बेच दिया गया। गिरोह में चोरी का मास्टरमाइंड अयाज अली भी गिरफ्तार हुआ, जो बुरहानपुर के लालबाग का निवासी है। आरोप हैं कि अयाज अपने साथी चोरों की मदद से मोटरसाइकिल चुराकर बेचने का काम कर रहा था। पुलिस ने अयाज से 12 गाडी और अन्य चोरों से 18 गाड़ियां बरामद कीं। कुल मिलाकर पुलिस ने 30 गाड़ियां जब्त की हैं। इन सभी मोटरसाइकिल में एच०एफ० डिलक्स कंपनी की गाड़ियां शामिल हैं।

पुलिस कर रही थी तलाश

वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार ने गंभीरता से लिया। उन्होंने एडिशनल एसपी अंतर सिंह कनेश, सीएसपी गौरव पाटील को कार्रवाई के निर्देश दिए। सीएसपी गौरव पाटिल के नेतृत्व में गणपति थाना प्रभारी सुरेश महाले ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए टीम गठित की थी। मैदानी अमला सक्रिय हो गया। गणपति थाना क्षेत्र में निरंतर वाहन चेकिंग जारी रखी गई। वाहन चैकिंग के दौरान POS मशीन द्वारा मोटर साईकल क्रमांक एमपी-68-एमसी 6506 का चालान बनाया गया। चालान का मेसेज असली मालिक के मोबाइल में पहुंचा। जब असली मालिक ने चालान बनने का मैसेज देखा तो हैरान रह गया। उसने तुरंत सूचना गणपति थाना में दी।

इसके बाद पुलिस ने तकनिकी व वैज्ञानिक तरीके से मोटर साइकल चोर को खोज लिया। रूई हरीकरण पिता बोंदर सिंह गुजर निवासी सनावद को छोटा बोरगांव बुरहानपुर से पकड लिया। जिससे पूछताछ की गई तो उसने मोटरसाइकिल अयाज अली के साथ जाकर मोटरसाइकिल लौटाई। इसी तरह इस अपराध में 8 लोग शामिल होना पाया गया है। पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

(बुरहानपुर से सोनू सोहले की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: MP IAS Transfer: CM मोहन यादव ने जापान जाने से पहले IAS तबादलों को दी हरी झंडी, 42 IAS के तबादले, 12 कलेक्टर हटाए गए

ये भी पढ़ें: Husband Murder Wife: शिक्षक पति ही निकला पत्नी का हत्यारा, मार्निंग वॉक जाने से पहले घोंटा पत्नी का गला

Tags :
30 bikes recoveredBike Thief GangBurhanpur NewsCrime Newsinterstate gang of thievesMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsSP Devendra Kumar PatidarTop NewsTrending NewsViral Postएडिशनल एसपी अंतर सिंह कनेशएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़गणपति थानामध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजसीएसपी गौरव पाटिल

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article