मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Binnu Rani Meet CM: बिन्नू रानी के फैन हुए सीएम मोहन यादव, बुंदेली भाषा से बनाया लोगों को अपना दीवाना

Binnu Rani Meet CM: भोपाल। आप सभी ने बुंदेलखंड की यूट्यूबर 'बिन्नू रानी' का नाम तो सुना ही होगा। इनकी बुंदेली वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं। बिन्नू रानी इन दिनों काफी ट्रेंडिंग में हैं। वे अभी तक...
09:58 PM Oct 21, 2024 IST | Himanshu Agarwal

Binnu Rani Meet CM: भोपाल। आप सभी ने बुंदेलखंड की यूट्यूबर 'बिन्नू रानी' का नाम तो सुना ही होगा। इनकी बुंदेली वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं। बिन्नू रानी इन दिनों काफी ट्रेंडिंग में हैं। वे अभी तक कई नेताओं और बड़ी हस्तियों से मिल चुकी हैं। कुमार विश्वास भी बिन्नू रानी के फैन हो गए और उनकी शिक्षा का जिम्मा भी उठाया है। यह दौर सोशल मीडिया का दौर है। इस दौर में हर कोई खुद को फेमस करना चाहता है। यही कारण है कि वो कई तरह के प्रयास करता है। फिर चाहे अपनी खड़ी बोली या फिर अपने रहन सहन को दिखाकर एक अलग तरीके से जनता के बीच अपनी पहचान बनाना चाहता है।

बुंदेली भाषा से हो गई फेमस

देश भर में कई तरह की भाषाएं बोली जाती हैं। मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में खड़ी बुंदेलखंडी बोली जाती है। इसी बोली के दम पर इन दिनों बुंदेलखंड अंचल के छतरपुर की एक बेटी इंस्टा पर जबरदस्त धमाल मचा रही है। 'बिन्नू रानी जी' के नाम से मशहूर यह बेटी अभी 12 साल की है और सरकारी स्कूल में 5वीं क्लास की छात्रा है। छतरपुर की बिन्नू रानी ने 10 माह पहले वीडियो बनाना शुरू किए थे। वह अब तक करीब 300 वीडियो अपलोड कर चुकी हैं, जिन पर लाखों नहीं, बल्कि करोड़ों में व्यूज आ रहे हैं।

कई लोगों ने वीडियो को सराहा

अब बिन्नू रानी भोपाल में अधिकतर कई राजनेताओं एवं स्टारों के साथ देखी जा रही हैं। इनकी बुंदेली भाषा को लेकर एवं कमेंट्री को लेकर काफी प्रशंसा मिल रही है। बिन्नू रानी को काफी सराहा जा रहा है। अब यह बिन्नू रानी मध्य प्रदेश के मुखिया मोहन यादव के साथ के साथ देखी जा रही है। वे सीएम के साथ एक मीटिंग हॉल में हैं और कई लोग उनकी भाषा को बड़े ही गौर से सुन रहे हैं। बिन्नू रानी के बोलने का स्टाइल लोगों को काफी दीवाना बना रहा है। यही वजह है कि अब सीएम मोहन यादव भी उनके बड़े फैन हो गए।

यह भी पढ़ें:

Morena Blast News: मुरैना में बड़ा ब्लास्ट, मकानों के शीशे टूटे, आई दरारें, कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका

Gwalior Railway Station News: ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बीएसएफ, आरपीएफ के जवान भिड़े, महिला कांस्टेबल को लेकर हुआ था विवाद

Tags :
Bhopal NewsBinnu RaniBinnu Rani Meet CMBundeli LanguageBundeli NewsBundeli ViralBundeli YouTuberBundelkhand NewsChhatarpur NewsCM Mohan yadavCM Mohan Yadav meets Binnu Ranientertainment newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPolitics newsTrending Newsviral videoYouTuber Binnu Raniएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article