मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Biogas Plant Gwalior: आदर्श गोशाला के कंप्रेस्ड बायोगैस संयंत्र का हुआ लोकार्पण, गोबर गैस से चलेंगी गाड़ियां

Biogas Plant Gwalior: ग्वालियर। स्वच्छ भारत मिशन की 10 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता के क्षेत्र में मध्य प्रदेश को एक और बड़ी सौगात दी है। उन्होंने ग्वालियर की आदर्श गोशाला के कंप्रेस्ड बायोगैस संयंत्र का...
02:59 PM Oct 02, 2024 IST | Suyash Sharma

Biogas Plant Gwalior: ग्वालियर। स्वच्छ भारत मिशन की 10 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता के क्षेत्र में मध्य प्रदेश को एक और बड़ी सौगात दी है। उन्होंने ग्वालियर की आदर्श गोशाला के कंप्रेस्ड बायोगैस संयंत्र का लोकार्पण किया। पीएम मोदी ने दिल्ली के विज्ञान भवन से वर्चुअली अन्य संयंत्रों का भी शुभारंभ किया। ग्वालियर का यह प्लांट मध्य प्रदेश में अनोखा ऐसा प्लांट होगा जो 100 टन गोबर से 2 टन सीएनजी गैस बनाएगा। इस मौके पर ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सांसद और मंत्रीगण भी उपस्थित रहे।

बायोगैस संयंत्र से होगा काम

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बनी आदर्श गोशाला अब आत्मनिर्भर गोशाला बनकर तैयार हो गई है। स्वच्छता के क्षेत्र में इस गोशाला ने मिसाल पेश की। स्वच्छ भारत मिशन अभियान के 10 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बायोगैस संयंत्र हमारी स्वच्छता को आगे बढ़ाने में सराहनीय कदम है। ग्वालियर नगर निगम की आदर्श गोशाला में बनाए गए इस बायोगैस संयंत्र से सीएनजी बनाई जाएगी। इसमें 100 टन गोबर से 2 टन सीएनजी गैस रोज बनेगी और इससे निकलने वाला खाद कृषि की पैदावार बढ़ाने वाला होगा।

सीएनजी से चलेंगे नगर निगम वाहन

यह ऐसी गोशाला है जहां लगभग 10 हजार गायों को रखा जा रहा है। इस प्लांट से तैयार होने वाली सीएनजी से नगर निगम के वाहन तो चलेंगे ही, दूसरे वाहनों के लिए भी इसका उपयोग किया जा सकेगा। लोकार्पण समारोह के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसे बायोगैस के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम बताया। लाल टिपारा गोशाला देश की पहली आधुनिक और आत्म-निर्भर गोशाला है। इसमें इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के सहयोग से 2 हेक्टेयर क्षेत्र में बायो सी.एन.जी. प्लांट स्थापित किया गया। इस प्लांट के संचालन के लिए 100 टन गोबर का उपयोग कर प्रतिदिन 2 टन तक सीएनजी और सर्वोत्तम गुणवत्ता का जैविक खाद 20 टन मिलेगा। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन प्लांट के संचालन एवं संधारण में भी सहयोग करेगा।

32 करोड़ की लागत से बना प्लांट

भविष्य में विस्तार की संभावना को रखते हुए एक हेक्टेयर की भूमि आरक्षित रखी गई। गोशाला को और विस्तार देने सांसद निधि से 2 हजार गायों के लिए आधुनिक शेड निर्माण के लिए 2 करोड़ रूपए की राशि दी गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी “वेस्ट टू वेल्थ” के विकास दर्शन के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने संत समुदाय के प्रति भी आभार व्यक्त किया, जो गौ-माता की सेवा कर रहे हैं।

सीएम ने कहा कि राज्य सरकार इस प्रयास के विस्तार के लिए पूरा सहयोग देगी। कार्बन उत्सर्जन कम करने और जलवायु परिवर्तन के खतरों का सामना करने में समाज और सरकार के आपसी सहयोग का यह विश्व स्तरीय आदर्श उदाहरण है। बायो सीएनजी प्लांट की स्थापना से पर्यावरण सुधरेगा। स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। गोबर धन के उपयोग से आर्थिक रूप से भी गोशाला आत्म-निर्भर बनेगी। ग्वालियर के आस-पास जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा। किसानों को इस प्लांट से गोबर की खाद उचित दाम पर मिल सकेगी और इससे नगर निगम ग्वालियर को भी लगभग 7 करोड़ रूपए की आय होगी।

यह भी पढ़ें:

Heart Attack Symptoms : हार्ट अटैक आने पर सीना ही नहीं बल्कि शरीर के इन हिस्सों में होता है दर्द, जानिए कैसे होता है हार्ट अटैक का दर्द

MP Atithi Shikshak: एमपी में 75 हजार अतिथि शिक्षकों के लिए बुरी खबर, स्थाई नौकरी के लिए देगी होगी परीक्षा, आरक्षण भी मिलेगा

Tags :
Adarsh ​​GaushalaBiogas Plant GwaliorChief Minister Dr. Mohan YadavCNG from cow dungcompressed biogas plant in gwaliorCompressed biogas plant inauguratedcow dung use to make cngcow dung useful in gwaliorgwalior big biogas plantgwalior first modern gaushalaGwalior newsgwalior news in hindigwalior vehicles run by cow dungJyotiraditya ScindiaMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsnarendra singh tomarOrganic farmingpm modi inaugurates in biogas plantPM Narendra ModiSelf-reliant cowshedVigyan BhawanVirtual Meetingएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़गाय के गोबर से बनेगा सीएनजी गैसग्वालियर में गाय के गोबर से चलेंगी गाड़ियामध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजमध्य प्रदेश समाचार

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article