मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Uproar in Municipal Council Meeting: राघौगढ़ नगर पालिका परिषद की बैठक में हंगामा, बीजेपी पार्षदों ने किया बहिष्कार

Uproar in Municipal Council Meeting: गुना। जिले की राघौगढ़ नगर पालिका परिषद की बैठक में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। बीजेपी ने बैठक का बायकॉट किया।
09:30 PM Jan 08, 2025 IST | Sitaram Raghuwanshi

Uproar in Municipal Council Meeting: गुना। जिले की राघौगढ़ नगर पालिका परिषद की बैठक में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। बैठक के दौरान भाजपा नेता प्रतिपक्ष और पार्षदों ने नगर पालिका प्रशासन और अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी की। "नगर पालिका प्रशासन मुर्दाबाद", "नगर पालिका अध्यक्ष मुर्दाबाद", "तानाशाही नहीं चलेगी", और "भ्रष्टाचार नहीं चलेगा" जैसे नारे गूंजते रहे।

नगर पालिका परिषद में हंगामा

बीजेपी पार्षदों ने नगर पालिका अध्यक्ष और विधायक पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने और तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि नगर पालिका प्रशासन की मनमानी और अनियमितताओं के चलते विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। आक्रोशित पार्षदों ने नगर पालिका की बैठक का बहिष्कार कर दिया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नगर पालिका में पारदर्शिता की कमी है और भ्रष्टाचार के मामलों को लगातार अनदेखा किया जा रहा है।

विरोध प्रदर्शन की दी चेतावनी

बीजेपी पार्षदों ने चेतावनी दी कि अगर नगर पालिका प्रशासन का रवैया नहीं बदला गया तो वे बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। यह घटना राघौगढ़ नगर पालिका में प्रशासन और विपक्ष के बीच बढ़ते तनाव को दर्शाती है। इस मुद्दे पर नगर पालिका अध्यक्ष या विधायक की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। मामले ने स्थानीय राजनीति में हलचल मचा दी है और आगामी दिनों में इसके गंभीर राजनीतिक परिणाम हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

Gwalior Crime News: महिला से दुष्कर्म कर बेटी को भेजे अश्लील वीडियो-फोटो, आरोपी कर रहा ब्लैकमेल

Guna Crime News: सहरिया परिवार पर दबंगों ने रात भर किया अत्याचार, जानें पूरा मामला

Tags :
allegations of dictatorshipBJP boycottedbjp councillorcorruption issueGuna NewsHindi NewsLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPolitical NewsRaghogarh Nagar Palika ParishadRaghogarh Newsruckus in council meetingTop NewsTrending NewsUproar in Municipal Council MeetingViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article