मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Kamlesh Shah Nomination : बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह ने दाखिल किया नामांकन, 10 जुलाई को होंगे विधानसभा उप चुनाव

Kamlesh Shah Filed Nomination छिंदवाड़ा : मध्य प्रदेश सहित देश के 7 राज्यों में 10 जुलाई को विधानसभा उप चुनाव होने है। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के अमरवाड़ा विधानसभा पर उप चुनाव के लिए आज बीजेपी प्रत्याशी कमलेश...
06:31 PM Jun 18, 2024 IST | Pavan Dwivedee

Kamlesh Shah Filed Nomination छिंदवाड़ा : मध्य प्रदेश सहित देश के 7 राज्यों में 10 जुलाई को विधानसभा उप चुनाव होने है। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के अमरवाड़ा विधानसभा पर उप चुनाव के लिए आज बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह (Kamlesh Shah Filed Nomination) ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद थे। यह सीट पूर्व कांग्रेस नेता कमलेश शाह के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी।

'अमरवाड़ा उप चुनाव में भी भाजपा का विजय रथ जारी रहेगा'
नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा, 'अमरवाड़ा उप चुनाव में भी भाजपा का विजय रथ जारी रहेगा। यह पहला मौका है जब आजादी के बाद छिंदवाड़ा से 1 लाख से ज्यादा मतों से स्थानीय सांसद जीता है। बीजेपी ने सबसे पहले यहां से उम्मीदवार दिया है और बीजेपी ही उप चुनाव में जीत दर्ज करेगी।

बारिश के कारण रैली हुई रद्द
कमलेश शाह (Kamlesh Shah Filed Nomination) जब नामांकन दाखिल करने के लिए एसडीएम ऑफिस पहुंचे तों भारी बारिश होने लगी। बारिश के कारण मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की नामांकन रैली नहीं हो सकी। नामांकन के दौरान सीएम मोहन यादव, वीडी शर्मा, छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू और आदिवासी नेत्री मोनिका बट्टी भी उपस्थित रहे।

29 की 29 सीट देकर MP ने इतिहास रचा
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, 'छिंदवाड़ा की जनता का बीजेपी पर आशीर्वाद है और आज बारिश हो रही है, तो इंद्र भगवान का भी आशीर्वाद हमें मिल रहा है, जो कि शुभ संकेत है। MP ने 29 की 29 सीट देकर देश में इतिहास रच दिया है।

भाजपा मैदान में उतारेगी 35 स्टार प्रचारक
अमरवाड़ा विधानसभा उप चुनाव के लिए भाजपा ने 35 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। पार्टी ने हर तबके के नेताओं को चुनाव प्रचार में उतारने की पूरी तैयारी की है। इसी के तहत भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, मध्य प्रदेश के मंत्री प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, जय भान सिंह पवैया, राकेश सिंह, लाल सिंह आर्य को चुनाव प्रचार का जिम्मा तो सौंपा ही है। इनके अलावा पार्टी के कद्दावर नेता नारायण कुशवाह, तुलसी राम सिलावट, निर्मला भूरिया, गोपाल भार्गव, नरोत्तम मिश्रा, विजय शाह, नागर सिंह चौहान, संपतिया उईके, ओम प्रकाश धुर्वे सुरेश पचौरी, कविता पाटीदार, गौरी शंकर बिसेन,और उदय प्रताप सिंह को भी स्टार प्रचारक बनाया है।

यह भी पढ़ें :Bundelkhand Instagram Viral Girl Binnu Rani: सोशल मीडिया स्टार बिन्नू रानी पहुंची भोपाल, दिग्विजय सिंह से की मुलाकात

यह भी पढ़ें :'घर मुसलमानों के ही तोड़े जाते हैं', 'मंडला में हुई बुलडोजर कार्रवाई पर भड़के AIMIM चीफ ओवैसी

Tags :
Amarwada assembly by-electionsBJP candidate Kamlesh ShahChhindwara newsCM Mohan yadavKamlesh Shah Filed NominationMP CM Mohan YadavMP Latest Hindi NewsMP Latest NewsMP Political News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article