Ramniwas Rawat: विजयपुर से भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत आज दाखिल करेंगे नामांकन, साथ रहेंगे सीएम, प्रदेशाध्यक्ष भी
Ramniwas Rawat: भोपाल। मध्य प्रदेश में विजयपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वी. डी. शर्मा तथा विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान रावत के समर्थन में मुख्यमंत्री एक रोड शो भी करेंगे। नामांकन के बाद सीएम गणेश महाविद्यालय में सभा को संबोधित करेंगे।
नामांकन से पहले होगा रोड़ शो
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज रामनिवास रावत (Ramniwas Rawat) के रोड़ शो में भाग लेने के लिए विजयपुर पहुंचेंगे। इसके बाद वह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, पार्टी प्रत्याशी रामनिवास रावत के साथ दोपहर 11.45 बजे फाटक वाले श्री हनुमान मंदिर में दर्शन एवं पूजन करेंगे। इसके बाद रोड़ शो आयोजित किया जाएगा। रोड़ शो के पश्चात मुख्यमंत्री डॉ. यादव और पार्टी नेताओं की मौजूदगी में पार्टी प्रत्याशी रामनिवास रावत अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस संबंध में मध्य प्रदेश भाजपा के सोशल मीडिया अकाउंट से एक ट्वीट भी किया गया है।
आज यह रहेगा मुख्यमंत्री का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री सुबह जल्दी विजयपुर पहुंचेंगे। इसके बाद वह दोपहर 11.45 बजे श्री हनुमान मंदिर में दर्शन एवं पूजन करेंगे। यहां रोड़ शो के बाद वह भाजपा उम्मीदवार Ramniwas Rawat के साथ नामांकन दाखिल करवाएंगे। दोपहर 1.10 बजे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पार्टी नेताओं के साथ श्री गणेश महाविद्यालय, सुनवई रोड़ विजयपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री समाज के विभिन्न प्रतिनिधियों से भेंट करेंगे तथा सायं 5.30 बजे भोपाल लौटेंगे।
यह भी पढ़ें: