BJP-Congress Workers Protest: कोतवाली थाने में बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा, जानिए पूरा मामला

BJP-Congress Workers Protest: जबलपुर के सराफा कोतवाली क्षेत्र में देर रात वाहन चेंकिग के दौरान पुलिस की कुछ व्यापारियों और राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं से बहस हो गई। मामूली बातचीत से शुरू हुआ घटनाक्रम कुछ ही देर में इस कदर...
bjp congress workers protest  कोतवाली थाने में बीजेपी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा  जानिए पूरा मामला

BJP-Congress Workers Protest: जबलपुर के सराफा कोतवाली क्षेत्र में देर रात वाहन चेंकिग के दौरान पुलिस की कुछ व्यापारियों और राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं से बहस हो गई। मामूली बातचीत से शुरू हुआ घटनाक्रम कुछ ही देर में इस कदर बढ़ा की कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता सैकड़ों की तादाद में थाने पर जमा हो गए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाने पर विरोध-प्रदर्शन के साथ जमकर नारेबाजी भी की। कोतवाली थाना में हंगामा बढ़ने पर बीजेपी और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और स्थिति को संभाला। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, मंगलवार रात कोतवाली थाना के सामने पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग कर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। पुलिस कर्मचारी बिना हेलमेट वाहन चालकों को रोक कर चालान काट रहे थे। तभी कांग्रेस नेता अजय रावत बाइक से घर के पास मंदिर दर्शन के लिए निकले। इसी दौरान वह पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने बिना हेलमेट वाहन चलाने के मामले में उन पर चालानी कार्रवाई शुरू कर दी। इस पर कांग्रेस नेता ने आपत्ति जताई और उनकी पुलिसकर्मियों से तीखी बहस हो गई।

नेताओं ने दी पुलिस को नसीहत

इस बीच रावत की बहस होते देखे वहां बीजेपी नेता और पूर्व पार्षद कुंजी जौहरी, भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री राहुल रजक भी मौके पर पहुंच गए। बीजेपी और कांग्रेस नेताओं ने वाहन चेकिंग का विरोध करते हुए कहा कि कोतवाली क्षेत्र की गलियां बेहद संकरी हैं। यहॉ वैरिकेटिंग लगाकर वाहनों की चैकिंग करने से अच्छा है कि जहां एक्सीडेंट होते हैं वहां पर चेकिंग प्वाइंट लगाए जाएं। इससे तेज रफ्तार वाहन चालकों के साथ-साथ एक्सीडेंट की घटनाएं कम होंगी।

नेताओं पर भड़क गए थाना प्रभारी

बीजेपी और कांग्रेस नेताओं की नसीहत कोतवाली थाना प्रभारी संजीव त्रिपाठी को इस कदर नगवार गुजरी की वह बहस करते हुए उनपर भड़क गए। पुलिस कर्मचारी भी थाना प्रभारी के भड़कने पर उत्तेजित हो गए। देखते ही देखते इन नेताओं, कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच विवाद बढ़ गया और बात हाथापाई तक पहुंच गई। इस बीच कुंजी जौहरी के चेहरे में चोटें आई और उनका चश्मा टूट गया।

पुलिस का व्यवहार आतंकवादी जैसा- कांग्रेस विधायक

इस बीच विवाद की जानकारी लगते ही कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री लखन घनघौरिया, पूर्व विधायक विनय सक्सेना भी कोतवाली थाने पहुंच गए। विनय सक्सेना ने पुलिस के रवैये पर नाराजगी जताते हुए आपत्ति दर्ज करवाई। उन्होंने सीएसपी रितेश कुमार शिव से पुलिस की वाहन चेकिंग और अभद्रतापूर्वक व्यवहार पर कड़ी शब्दों में निंदा भी की। उन्होंने कहा कि कोतवाली व्यापारियों का क्षेत्र है यहां सभ्य लोग हैं उनसे पुलिस का आतंकवादी जैसा व्यवहार ठीक नहीं है।

सीएसपी के हस्तक्षेप के बाद शांत हुआ मामला

इस पर सीएसपी रितेश कुमार शिव ने भरोसा दिलाया कि वाहन चेकिंग को लेकर हुए विवाद की निष्पक्ष रूप से जांच करवाई जाएगी। विवाद क्यों हुआ और विवाद में पुलिसकर्मियों की क्या भूमिका है इसकी जांच की जाएगी। अगर वह दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ विभागीय स्तर पर कार्रवाई की जाएगी। सीएसपी के इस आश्वासन के बाद कोतवाली थाने में देर रात तक चला हंगामा शांत हो गया।

यह भी पढ़ें: 

Rajgarh News: गौशाला की भूमि 20 साल बाद अतिक्रमण मुक्त, 41 दबंगों ने कर रखा था कब्जा

Singrauli Borewell News: सिंगरौली बोरवेल हादसे पर CM का बड़ा एक्शन, इन अफसरों पर गिरी गाज

BJP MP Gyaneshwar Patil: जीतने के बावजूद संकट में बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की सांसदी, जानिए क्या है पूरा मामला?

Tags :

.