Lok Sabha Election Results: MP में कैसे BJP ने ढहाया कांग्रेस का किला? क्या है क्लीन स्वीप की वजह

Lok Sabha Election Results: भोपाल। मध्य प्रदेश में बीजेपी ने भी नहीं सोचा था कि उसे क्लीन स्वीप मिलेगी , प्रदेश के इतिहास में ये पहला मौका है जब बीजेपी पूरी 29 की 29 सीटें जीती हैं, जानते हैं कि...
lok sabha election results  mp में कैसे bjp ने ढहाया कांग्रेस का किला  क्या है क्लीन स्वीप की वजह

Lok Sabha Election Results: भोपाल। मध्य प्रदेश में बीजेपी ने भी नहीं सोचा था कि उसे क्लीन स्वीप मिलेगी , प्रदेश के इतिहास में ये पहला मौका है जब बीजेपी पूरी 29 की 29 सीटें जीती हैं, जानते हैं कि बीजेपी के चमत्कार के पीछे क्या वजह रहीं। बीजेपी ने इस बार छिंदवाड़ा का अभेद्य किला आखिकार 47 साल बाद जीत ही लिया , वजह रही बीजेपी ने दस साल पहले से ही इसके लिए (Lok Sabha Election Results) रणनीति तैयार कर ली थी, 2014 में बीजेपी ने 27 सीटें जीतें फिर 2019 में पार्टी ने 28 सीटें जीती जिसमें सिंधिया की गुना सीट भी रही।

कैसे भेद पाई बीजेपी अजेय किला

विधानसभा चुनाव में छिंदवाड़ा जिले की सातों सीटें कांग्रेस को मिली, ये बीजेपी के लिए चौकाने वाला क्षण था, इसके बाद से लगातार बीजेपी ने इसे जीतने की कोशिश की और किले की घेराबंदी के लिए खुद सीएम मोहन यादव ने मोर्चा संभाला , फिर लगातार बीजेपी के दिग्गजों ने वहां पर डेरा डालना शुरू किया , लगातार कोशिश ये रही कि कमलनाथ के करीबियों को तोड़ा जाए और उसमें बीजेपी कामयाब (Lok Sabha Election Results) भी हो गई । दीपक सक्सेना और उनके बेटे को बीजेपी में शामिल किया गया ,फिर कांग्रेस विधायक कमलेश शाह ने कांग्रेस विधायकी से इस्तीफा दिया और बीजेपी में शामिल हो गए , फिर महापौर को भी बीजेपी की सदस्यता दिलवाई गई।

कमलनाथ का बीजेपी में जाने की अटकलें

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की भाजपा में जाने की अटकलें ने सियासी सुर्खियां खूब बटोरीं, और हो सकता है कि इस लोकसभा चुनाव में जनता (Lok Sabha Election Results) के मन में वह भी रहा हो कि अब कमलनाथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो जाएंगे। नकुलनाथ के साथ उनके करीबियों का अलग हो जाना एक बड़ा झटका माना गया । कैलाश विजयवर्गीय को चुनावी मैनेजमेंट में माहिर माना जाता है और उनको छिंदवाड़ा की पूरी जिम्मेदारी दी गई, उनकी रणनीति यहां पर खरी उतरी।

यह भी पढ़ें:  केंद्रीय मंत्रिमंडल में बढ़ेगा मध्य प्रदेश का कद, इन बड़े चेहरों को मौका मिलने की संभावना

यह भी पढ़ें: Loksabha Election Result Chhindwara करारी हार के बाद बोले नकुलनाथ-‘‘बोरिया बिस्तर बांध कर आ रहा हूं छिंदवाड़ा ’’

Tags :

.