Madhavi Lata Visits MP: भाजपा नेता माधवी लता पहुंची मां बगलामुखी के दरबार में, NEET और औवेसी पर दिया बड़ा बयान

Madhavi Lata Visits MP : भोपाल। हैदराबाद में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी को लोकसभा चुनाव में टक्कर देने वाली भाजपा नेत्री माधवी लता मध्य प्रदेश में आगर मालवा के नलखेड़ा पहुंचीं। उन्होंने यहां मां बगलामुखी के दर्शन किए। वहीं देवी...
madhavi lata visits mp  भाजपा नेता माधवी लता पहुंची मां बगलामुखी के दरबार में  neet और औवेसी पर दिया बड़ा बयान

Madhavi Lata Visits MP : भोपाल। हैदराबाद में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी को लोकसभा चुनाव में टक्कर देने वाली भाजपा नेत्री माधवी लता मध्य प्रदेश में आगर मालवा के नलखेड़ा पहुंचीं। उन्होंने यहां मां बगलामुखी के दर्शन किए। वहीं देवी मां के दरबार में विशेष अनुष्ठान भी किया। दर्शनों के बाद माधवी लता औवेसी पर हमलावर नजर आईं।

मां बगलामुखी मंदिर में किया अनुष्ठान

हैदराबाद में भाजपा की तेज तर्रार नेता माधवीलता नलखेड़ा में माँ बगलामुखी के दरबार में पहुंचीं। माधवी लता ने मां बगलामुखी के दर्शन किए। इसके बाद मंदिर में विशेष अनुष्ठान भी किया। इस दौरान 7 पंडितों ने करीब एक घंटे तक मंत्रोच्चार के बीच माधवी लता से अनुष्ठान करवाया।

इशारों-इशारों में औवेसी पर दिया बयान

भाजपा नेता माधवी लता ने कहा कि चुनाव के बाद मेरी शक्ति और हिम्मत और बढ़ गई है। उन्होंने ओवैसी को लेकर इशारों इशारों में कहा कि जब राजनेता मजहब की बातें छोड़कर प्रगति की बात करने लगेंगे। तभी कौम का उद्धार होगा, ये सिर्फ कौम का गलत फायदा उठाकर एक प्रकार की भड़काऊ स्थिति बनाकर खुद का भला कर रहे हैं।

NEET पर बोलीं- छोटी-मोटी गड़बड़ हो जाती है

भाजपा नेता माधवी लता ने NEET परीक्षा को लेकर भी बयान दिया। माधवी लता ने परीक्षा में गड़बड़ी के सवाल पर कहा कि कांग्रेस के समय भी ऐसा कई बार हुआ है। तब उन्होंने जिम्मेदारी नहीं लेते हुए इसके कई कारण गिनाए। यह एक बहुत बड़ी संस्था है, इस संस्था में कभी- कभी छोटी-मोटी गड़बड़ हो जाती हैं। सरकार इसकी सही तरीके से जांच कराकर न्याय दिलाएगी। इसका हमें पूर्ण विश्वास है।

यह भी पढ़ें : 

Amarwara Bye Election: अमरवाड़ा सीट के लिए अब तक 17 लोगों ने भरा नामांकन, रोचक हुआ मुकाबला

Love Jihad in Guna: गुना मेें नाम बदल युवती से दोस्ती, अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल कर 2 साल बनाता रहा शारीरिक संबंध

Tags :

.