Siddharth Mahajan: सुमित्रा महाजन के पोते के शोरूम में बीजेपी नेता के बेटे ने मचाई तोड़फोड़
Siddharth Mahajan: इंदौर। इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में स्थित पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के पोते के शोरूम में एक भाजपा नेता के बेटे द्वारा जमकर तोड़फोड़ करने एवं मारपीट कर उत्पात मचाने का मामला सामने आया है। आरोपी ने वहां मौजूद कर्मचारियों तथा सुमित्रा महाजन के पोते के साथ मारपीट भी की। फिलहाल इस मामले में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला
यह पूरा मामला इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र का है। यहां पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के पोते सिद्धार्थ महाजन का एक कार शोरूम है। शोरूम पर काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि सिद्धार्थ महाजन (Siddharth Mahajan) अपने कर्मचारियों के साथ शोरूम पर थे कि तभी वहां पर भाजपा नेता प्रताप करोसिया के बेटे सौरभ करोसिया सहित अन्य लोग पहुंचे और गाड़ी में काम को लेकर वहां पर मौजूद कर्मचारियों से विवाद किया।
सिद्धार्थ महाजन के साथ की तोड़फोड़
विवाद सुन कर सुमित्रा महाजन के पोते सिद्धार्थ महाजन वहां पर पहुंचे तो उनके साथ हाथापाई कर मारपीट की घटना को अंजाम दिया। इसके साथ ही शोरूम में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया। फिलहाल जब पूरे मामले की जानकारी आजाद नगर पुलिस को लगी तो आजाद नगर पुलिस ने शोरूम के कर्मचारियों की शिकायत पर तोड़फोड़ करने और उत्पात मचाने वाले लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने का आश्वासन भी दिया है।
यह भी पढ़ें: