BJP Leader Suicide Case: बीजेपी नेता सुसाइड केस में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, एसपी ने एसआईटी गठित की, पुलिस ने शुरू की छापेमारी

BJP Leader Suicide Case: बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में भाजपा नेता रविन्द्र देशमुख द्वारा सुसाइड किए जाने के मामले को लेकर कुनबी समाज के लोगों ने शिवाजी चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। क्षेत्रीय लोनारी कुनबी समाज संगठन ने...
bjp leader suicide case  बीजेपी नेता सुसाइड केस में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग  एसपी ने एसआईटी गठित की  पुलिस ने शुरू की छापेमारी

BJP Leader Suicide Case: बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में भाजपा नेता रविन्द्र देशमुख द्वारा सुसाइड किए जाने के मामले को लेकर कुनबी समाज के लोगों ने शिवाजी चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। क्षेत्रीय लोनारी कुनबी समाज संगठन ने विरोध जताते हुए एसपी को इस संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा है। ज्ञापन में आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई है। समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि इस मामले में जिन लोगों को आरोपी बनाया गया है, उनमें से कई रसूखदार और राजनीति से जुड़े हुए है। उनकी गिरफ्तारी नहीं होने पर मामले की जांच प्रभावित हो सकती है।

यह है पूरा मामला

उल्लेखनीय है कि इस माह 7 अक्टूबर को सारणी भाजपा मंडल उपाध्यक्ष रविन्द्र देशमुख पिता माधोराव देशमुख ने मानसिक प्रताड़ना के कारण खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। रविन्द्र के घर से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला था। सुसाइड नोट में उन्होंने कई लोगों पर ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगाया था। नोट में कई ऐसे लोगों के नाम भी शामिल थे जो राजनैतिक दल से जुड़े हुए हैं।

एसआईटी कर रही है मामले की जांच

एसपी निश्चल झरिया ने बताया कि रविंद्र देशमुख आत्महत्या केस (BJP Leader Suicide Case) में एडिशनल एसपी के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया है। एसआईटी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है। उन्होंने भरोसा जताया कि इस मामले में जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। पुलिस की कई टीमें इस मामले में आरोपी बनाए गए लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामार कार्रवाई कर रही है। हालांकि, अब तक दस में से एक भी आरोपी हाथ नहीं आ सका है। वहीं, सूत्रों का कहना है कि इस मामले में आरोपी बनाए गए कई लोग अपनी अग्रिम जमानत के लिए कोशिश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

Dewas Crime News: पति को मारने के लिए पत्नी ने प्रेमी के साथ रची साजिश, हत्या के बाद पुलिस को सुनाई ये कहानी

Indore Crime Report: एमपी में यौन अपराधों को रोकने के लिए 5152 यौन अपराधियों का डेटाबेस तैयार, 4916 से हुई पूछताछ

Dengue in Gwalior: ग्वालियर में डेंगू से हुई पांचवी मौत, परिजनों का बड़ा आरोप, कहा- डॉक्टरों ने नहीं बताई सही बात

Tags :

.