BJP Meeting in Delhi दिल्ली में भाजपा की अहम बैठक, एमपी के सभी नवनिर्वाचित सांसदों को दिल्ली बुलाया गया

BJP Meeting in Delhi भोपाल।  दिल्ली में एनडीए की बैठक के बाद भाजपा ने अपने सांसदों की अहम बैठक बुलाई है। पार्टी ने अपने सभी नवनिर्वाचित सांसदों को गुरुवार को दिल्ली बुलाया है। माना जा रहा है कि नई सरकार...
bjp meeting in delhi दिल्ली में भाजपा की अहम बैठक  एमपी के सभी नवनिर्वाचित सांसदों को दिल्ली बुलाया गया

BJP Meeting in Delhi भोपाल।  दिल्ली में एनडीए की बैठक के बाद भाजपा ने अपने सांसदों की अहम बैठक बुलाई है। पार्टी ने अपने सभी नवनिर्वाचित सांसदों को गुरुवार को दिल्ली बुलाया है। माना जा रहा है कि नई सरकार के गठन को लेकर बैठक में चर्चा होगी।

एमपी में 11 सांसद ऐसे जो पहली बार बने सांसद

दिल्ली में हर पल बदल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच बड़ी खबर है कि भाजपा ने अपने सभी सांसदों, मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों की अहम बैठक बुलाई है। हालांकि 8 जून को शपथ ग्रहण से पहले 7 जून को एनडीए की एक और बैठक होने वाली है। आज की बैठक में मध्य प्रदेश के सभी 29 लोकसभा सीटों से जीते नव निर्वाचित सांसद हिस्सा ले रहे हैं। इन सभी नव निर्वाचित सांसदों को बैठक में बुलाया गया है। एमपी में 11 सांसद ऐसे हैं, जो पहली बार लोकसभा पहुंचे हैं।

रिकॉर्ड मतों से जीते हैं कई सांसद

खास बात है कि इस बार मध्य प्रदेश के अधिकांश सांसदों ने जीत का कीर्तिमान स्थापित किया है। इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने 11 लाख से ज्यादा मतों से जीत दर्ज की है तो विदिशा से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 8 लाख से ज्यादा मतों से जीत दर्ज की है। इसी तरह गुना शिवपुरी से ज्योतिरादित्य ने भी जीत का रिकॉर्ड बनाया है।

बैठक से पहले सीएम मोहन यादव का पोस्ट

उधर, मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव का एक्स पर किया गया एक पोस्ट चर्चा में है। सीएम ने  एक्स पर सभी 29 नवनिर्वाचित सांसदों की तस्वीर पोस्ट कर लिखा है कि ‘‘राष्ट्र को समर्पित मध्य प्रदेश के 29 कमल। ’’ बता दें कि सभी सांसदों के साथ राज्य के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव और उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा व राजेंद्र शुक्ल को भी दिल्ली पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़ें : Jyotiraditya Scindhia: फिर परंपरागत सीट पर लौटे सिंधिया, काफी दिलचस्प है इनका ऐतिहासिक कनेक्शन

Tags :

.