मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

BJP Membership Drive: सदस्यता अभियान में कमलनाथ के गढ़ में सेंध, चौथे नंबर पर छिंदवाड़ा तो देश में तीसरे नंबर पर है एमपी

BJP Membership Drive: भोपाल। बीजेपी सदस्यता अभियान के तहत पार्टी अपने लक्ष्य के करीब है। बीजेपी कार्यालय में इसे लेकर समीक्षा की गई। बीजेपी खुश इसलिए भी दिखाई दे रही है कि उसने कमलनाथ के गढ़ को लोकसभा में ढहाया...
06:55 PM Sep 28, 2024 IST | Saraswati Chander

BJP Membership Drive: भोपाल। बीजेपी सदस्यता अभियान के तहत पार्टी अपने लक्ष्य के करीब है। बीजेपी कार्यालय में इसे लेकर समीक्षा की गई। बीजेपी खुश इसलिए भी दिखाई दे रही है कि उसने कमलनाथ के गढ़ को लोकसभा में ढहाया और अब सदस्यता में भी रिकॉर्ड कायम कर लिया। पूरे जिलों में सदस्यता अभियान की समीक्षा में छिंदवाड़ा चौथे नंबर पर रहा। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि उनका सदस्यता अभियान तेजी से अपना लक्ष्य सबसे कम समय में पूरा कर लेगा। खास बात यह है कि बीजेपी ने छिंदवाड़ा में कमाल कर दिया।

परफॉर्मेंस वाले जिलों के अध्यक्षों, प्रभारियों को हिदायत

मीटिंग में कई जिलों में सदस्यता में रुचि नहीं लेने वाले जिम्मेदारों को फटकार लगाई गई और अच्छा काम करने वाले जिलों को प्रोत्साहित भी किया गया। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में विधानसभा वार सदस्यता की रिपोर्ट पर भी चर्चा हुई। इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनने के दौरान सदस्यता अभियान पर काम करने और दूसरे फेज के सदस्यता अभियान को लेकर भी पार्टी के दिग्गज जिलाध्यक्षों से चर्चा हुई। बूथों और विधानसभा सीटों पर जहां बीजेपी हारी है, वहां कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाए जाएं। ऐसी जगह पर अभियान को तेज करने के निर्देश दिए गए।

सदस्यता अभियान में एमपी तीसरे नंबर पर

बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट कर एमपी को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि जैसे ही भाजपा सदस्यता 2024 अभियान दूसरे चरण में प्रवेश कर गया। बीजेपी सदस्यता अभियान के पहले चरण के आंकड़े जारी किए गए हैं। सदस्यता अभियान पहले फेज में असम अव्वल रहा। असम में बीजेपी 85 प्रतिशत सफल, 70 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के साथ एमपी तीसरे नंबर पर है।

बीजेपी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने इस पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। वहीं, एक करोड़ सदस्य बना चुका मध्य प्रदेश बीजेपी में दूसरे फेज की सदस्यता को लेकर भाजपा जिलाध्यक्षों, सदस्यता अभियान प्रभारियों और जिला प्रभारियों की बैठक हुई। बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और सभी जिला अध्यक्ष, सदस्यता संयोजक और जिला प्रभारी मौजूद रहे।

* असम 85%
* ⁠हिमाचल प्रदेश 75%
* ⁠मध्य प्रदेश 70%
* गुजरात 70%,
* ⁠UP 65%
* ⁠उत्तराखंड 65%
* ⁠अरुणाचल प्रदेश 65%
* ⁠ त्रिपुरा 60%

सीएम मोहन यादव बोले सभी बधाई के पात्र

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा एमपी बीजेपी की सदस्यता अभियान को लेकर प्रसन्नता है। लगातार अभियान जारी है। सारे मंत्री, विधायक, पार्षद, महापौर, पंचायत के प्रतिनिधि अभियान में जुटे हुए हैं। ऊपर से लेकर नीचे तक के कार्यकर्ता लक्ष्य प्राप्ति के लिए काम कर रहे हैं। मध्य प्रदेश में सदस्यता अभियान में बहुत बढ़िया चल रहा है, सदस्यता अभियान के लिए हम और मेहनत करेंगे।

यह भी पढ़ें: Chhatarpur City News: महिला ने 5 पतियों को धमकाकर किया ब्लैकमेल, छठा पति खुद को बचाने के लिए पहुंचा पुलिस की शरण में

यह भी पढ़ें: Couple Suicide News: लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे प्रेमी युगल ने की आत्महत्या, पुलिस ने जताई यह आशंका

Tags :
Bhopal NewsBJP membership driveBL SantoshChhindwara newsCM Mohan yadavIndore NewsJabalpur newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMP at third place in membership campaignmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPolitics newsVD Sharmaएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article