मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे की दबंगई का 'तांडव', वर्दी उतरवाने की धमकी!

BJP Minister Prahlad Patel Son जबलपुर: "मेरे पापा मंत्री है, तुम्हारी वर्दी उतरवा दूंगा...।" ये धमकी दी है मध्य प्रदेश में डॉ. मोहन यादव सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे प्रबल पटेल की। प्रबल पटेल...
मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे की दबंगई का  तांडव   वर्दी उतरवाने की धमकी

BJP Minister Prahlad Patel Son जबलपुर: "मेरे पापा मंत्री है, तुम्हारी वर्दी उतरवा दूंगा...।" ये धमकी दी है मध्य प्रदेश में डॉ. मोहन यादव सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे प्रबल पटेल की। प्रबल पटेल ने ये धमकी बिना नंबर की तेज रफ्तार कार से मेडिकल कॉलेज में पदस्थ एक डॉक्टर की बाइक में टक्कर मारने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मचारियों पर रौब झाढ़ते हुए दी। जबलपुर के लेबर चौक पर मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे की पुलिस कर्मचारियों से धक्का मुक्की की, फिर वर्दी उतरवा देने की धमकी दी। मंत्री के बेटे का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। कद्दावर मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे की करतूत पर कांग्रेस ने जमकर हमला बोला है। कांग्रेस ने मंत्री के साथ साथ मोहन सरकार पर भी निशाना साधा है।

बाइक चालक सरकारी डॉक्टर को मारी टक्कर

दरअसल, पूरा मामला 9 अक्टूबर की रात करीब साढ़े 8 बजे का बताया जा रहा है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे प्रबल पटेल अपने दोस्त के साथ बिना नंबर की कार तेजी से चलाते हुए लेबर चौक से निकल रहे थे। तभी मेडिकल कॉलेज में पदस्थ डॉक्टर बाइक पर अपनी मां के सड़क पर चल रहे थे। प्रबल की कार डॉक्टर की बाइक से टकरा गई। डॉक्टर की बाइक में पहले तो खुद टक्कर मारी। इसके बाद अफसोस जताने के बजाय प्रबल पटेल ने डॉक्टर से बदसलूकी शुरू कर दी। डॉक्टर ने जैसे ही कार चालक को भीड़ में वाहन तेजी से नहीं चलाने की नसीहत दी, तो कार चालक मंत्री पुत्र प्रबल पटेल का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। प्रबल पटेल और कार में सवार दोस्त नीचे उतरा आया और गाली गलौज शुरू कर दी। देखते ही देखते मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए।

मंत्री के बेटे ने SI को दी वर्दी उतरवाने की धमकी

लेबर चौक पर कार की टक्कर और विवाद की सूचना मिलने पर यादव कॉलोनी पुलिस चौकी प्रभारी एसआई सतीश झारिया मयस्टाफ मौके पर पहुंचेअ और विवाद को शांत कराने लगे। लेकिन मंत्री पुत्र प्रबल पटेल पुलिस की समझाईश पर शांत होने की वजाय अपनी अकड़ दिखाने से बाज नहीं आए और एसआई सतीश झारिया के साथ अभद्रता करते हुए धमकाने लगे, "जानते नहीं हो, मैं कौन हूं...? मेरे पापा मंत्री हैं। मैं तुम्हारी वर्दी उतरवा दूंगा।"

कांग्रेस ने मंत्री पुत्रों का बताया आतंक

हालांकि जब मंत्री पुत्र प्रबल पटेल पुलिस कर्मचारियों को वर्दी उतरवा देने की धमकी (BJP Minister Prahlad Patel Son) दे रहे थे, तभी किसी ने उनका वीडियो मोबाइल कैमरे से रिकॉर्ड कर लिया। जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर लिखा है, "भारतीय जनता पार्टी के राज में आम जनता मंत्री पुत्रों का आतंक झेलने को मजबूर है। कुर्सी की गर्मी का पूरा इस्तेमाल इनके बेटे दबंगई से कर रहे हैं।"

मंत्री पुत्र के रसूख के चलते नहीं हुई FIR!

यादव कॉलोनी पुलिस चौकी क्षेत्र के लेबर चौक पर चौकी प्रभारी एवं अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे प्रबल पटेल की दबंगई और धक्का मुक्की का वीडियो वायरल होने पर सूबे में सियासत तेज हो गई है।घटना के बाद बढ़े हंगामे के बीच मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर और हादसे में घायल बुजुर्ग महिला की ओर से पुलिस में किसी भी तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई।

हादसे के वक्त कार की रफ्तार काफी तेज

हैरानी इस बात की है कि जो पुलिस अधिकारी और कर्मचारी एफआईआर दर्ज (Prahlad Patel son Prabal Patel threatened policemen) करने में देरी नहीं करते। वह मंत्री पुत्र प्रबल पटेल की दबंगई को देखने और खुद झेलने के बावजूद भी कोई एक्शन लेने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। एसआई सतीश झारिया या अन्य पुलिस कर्मचारियों की ओर से भी मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है, जबकि कार बिना नम्बर की थी और हादसे के वक्त कार तेज रफ्तार थी।

ये भी पढ़ें: Aditya Vikram Singh: मुंह में सिगरेट, ऊंची आवाज और महिला सीओ पर उड़ाया धुआं...! दिग्विजय सिंह के भतीजे पर हुई FIR

ये भी पढ़ें: Jain Muni Chhatarpur: जैन मुनि के साथ मारपीट मामले ने पकड़ा तूल, सड़कों पर उतरा जैन समाज

Tags :

.