मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

BJP विधायक उषा ठाकुर का बड़ा बयान, बोलीं- देश में सभी मदरसे होने चाहिए बंद

BJP MLA Usha Thakur on Madrasa इंदौर: अपने बयान को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली बीजेपी विधायक उषा ठाकुर ने एक बार फिर मदरसे को लेकर बड़ा बयान दिया है। उषा ठाकुर के बयान पर प्रदेश में सियासत तेज हो...
08:24 AM Aug 14, 2024 IST | MP First

BJP MLA Usha Thakur on Madrasa इंदौर: अपने बयान को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली बीजेपी विधायक उषा ठाकुर ने एक बार फिर मदरसे को लेकर बड़ा बयान दिया है। उषा ठाकुर के बयान पर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है। महू मदरसे में हुई घटना को लेकर उषा ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है। बीजेपी विधायक ने देश में सभी मदरसे मदरसे बंद (BJP MLA Usha Thakur on Madrasa ) करने की मांग की है। उषा ठाकुर ने और क्या कुछ कहा है, आइए जानते हैं...

बीजेपी विधायक ने की देश भर में मदरसे बंद करने की मांग

महू से बीजेपी विधायक उषा ठाकुर (Mahu Madrasa Incident) ने कहा है, "देश में मदरसे सचमुच बंद किए जाने चाहिए। कट्टरता और आतंकवादी की शिक्षा के केंद्रों को बंद किया जाना चाहिए। वर्तमान समय में बच्चों को तार्किक और आधुनिक शिक्षा की जरूरत है।"

आरोपी के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

यह पहली बार नहीं है जब उषा ठाकुर ने मदरसों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इससे पहले भी बीजेपी विधायक उषा ठाकुर मदरसों में चल रही गतिविधियों पर गंभीर आरोप लगा चुकी हैं। अब एक बार फिर से उषा ठाकुर के इस बयान पर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है। महू मदरसा कांड पर बीजेपी विधायक ने का है कि मदरसे के आरोपी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

क्या है पूरा मामला?

इंदौर में एक मदरसे के कर्मचारी को 10 वर्षीय मासूम बच्चे के साथ कुकर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारी के अनुसार बड़गोंदा थाना क्षेत्र में एक मदरसे में रहकर पढ़ने वाले 10 वर्षीय बच्चे से मदरसे के 20 वर्षीय कर्मचारी ने ही 2 अगस्त को कथित रूप से कुकर्म किया। आरोप है कि कुकर्म के दौरान आरोपी ने नाबालिग बच्चे के साथ मारपीट भी की और किसी को इस बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें: Ashoknagar News: सिंधिया ने ग्रामीणों की परेशानी दूर करने के दिए निर्देश, नदी पर जल्दी बनेगा पुल

ये भी पढ़ें: Har Ghar Tiranga: मध्य प्रदेश में जोर-शोर से निकली तिरंगा रैली, देखें मन छू लेने वाले नजारे

Tags :
BJP MLA Usha Thakur on MadarsaIndore Latest NewsIndore NewsMadarsa in IndoreMadarsa in MahuMadarsa in MPMadhya Pradesh Newsmadhya pradesh news in hindiMahu Madrasa IncidentMahu NewsMP BJP MLA on MadrasaMP Latest NewsMP Madarsa PoliticsMP Madrasa PoliticsMP newsMP Politics

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article