Collector Guideline Bhopal: कलेक्टर गाइडलाइन के विरोध में उतरे भाजपा सांसद आलोक शर्मा, बताया जनहित विरोधी
Collector Guideline Bhopal: भोपाल। मध्य प्रदेश में कलेक्टर गाइडलाइन के अनुसार राजधानी भोपाल की 243 लोकेशन्स पर जमीन महंगी होने के आदेश जारी किए गए हैं। अब भोपाल से भाजपा सांसद आलोक शर्मा इस कलेक्टर गाइडलाइन के विरोध में उतर आए हैं। इस संबंध में उन्होंने आज उन्होंने डिप्टी सीएम व वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा से मुलाकात भी की है।
शर्मा ने कहा, जमीन महंगी करना जनहित में नहीं है
भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने डिप्टी सीएम व वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा से मुलाकात कर उन्हें एक पत्र भी सौंपा है। आलोक शर्मा का कहना है कि 243 लोकेशन पर जमीन महंगी करना जनहित में नहीं है और उन्होंने पत्र के माध्यम से इस फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध भी किया है। शर्मा का मानना है कि कलेक्टर गाइडलाइन (Collector Guideline Bhopal) के अनुसार जमीनों की कीमतें बढ़ाई जा रही हैं लेकिन इससे न ही राजस्व बढ़ेगा और ना ही कोई निवेश जिसके चलते यह फैसला जनहित में नहीं है।
भाजपा विधायक भगवान दास सबनानी ने भी पुनर्विचार की उठाई मांग
डिप्टी सीएम के नाम पत्र सौंपते हुए सांसद आलोक शर्मा ने मीडिया से भी चर्चा कर मामले से अवगत कराया है। आलोक शर्मा का कहना है की केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड तथा जिला मूल्यांकन समिति के सदस्य और विधायक भगवान दास सबनानी से भी इस विषय पर चर्चा करेंगे क्योंकि विधायक सबनानी ने भी अपने क्षेत्र में 13 लोकेशन्स पर दरें बढ़ाने पर पुनर्विचार करने का सुझाव दिया था। शर्मा ने कहा की एक साल में दूसरी बार जमीनों के रेट बढ़ने से सरकार की नीति और योजनाओं पर प्रभाव पड़ता है।
यह भी पढ़ें:
MP Weather News: मध्य प्रदेश में लेट आएगी सर्दी, 15 नवंबर से शुरू हो सकती है ठंड!