BJP सांसद दर्शन सिंह ने उठाया था नर्मदा में उत्खनन मामला, कांग्रेस बोली हम कर रहे रिसर्च, नेताओं का नाम करेंगे उजागर

Mining in Narmada River भोपाल: बीजेपी सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने सांसद में नर्मदा नदी के संरक्षण को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित करना चाहा , तो कांग्रेस ने इस मुद्दे को लपकने में देर नहीं की। कांग्रेस ने इस...
bjp सांसद दर्शन सिंह ने उठाया था नर्मदा में उत्खनन मामला  कांग्रेस बोली हम कर रहे रिसर्च  नेताओं का नाम करेंगे उजागर

Mining in Narmada River भोपाल: बीजेपी सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने सांसद में नर्मदा नदी के संरक्षण को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित करना चाहा , तो कांग्रेस ने इस मुद्दे को लपकने में देर नहीं की। कांग्रेस ने इस मुद्दे को नर्मदा के अवैध उत्खनन से जोड़ दिया। कांग्रेस नेता मुकेश नायक ने कहा कि सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने संसद में नर्मदा नदी की दुर्दशा को लेकर बात कही।

MP में नर्मदा नदी का दोहन गंभीर मुद्दा

इस मामले में मध्य प्रदेश कांग्रेस नेता मुकेश नायक का कहना है, "प्रदेश में जमकर नर्मदा नदी का दोहन (Mining in Narmada River) किया जा रहा है। हम कई सालों से नर्मदा नदी की दुर्दशा को लेकर आवाज उठा रहे हैं। नर्मदा नदी के नाम पर राजनीति करने वाले नेताओं ने अकूत दौलत कमाई है। ऐसे नेताओं ने फार्म हाउस, रिज़ॉर्ट बनाए हैं। कांग्रेस ऐसे नेताओं की काली कमाई को लेकर रिसर्च करने में जुटी है। इस मामले में कांग्रेस पार्टी जल्द ही ऐसे नेताओं के नाम सार्वजनिक करने वाली है। नर्मदा नदी में जो अवैध उत्खनन हो रहा है, उसे सरकार को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है। "

Mining in Narmada River

सांसद दर्शन चौधरी ने उठाया नर्मदा में उत्खनन का मुद्दा

बता दें कि, दर्शन चौधरी नर्मदापुरम से सांसद (BJP MP Darshan Singh Choudhary) हैं। उन्होंने नर्मदा के संरक्षण को लेकर सदन में आवाज उठाई। मध्य प्रदेश की लाइफ लाइन कही जाने वाली नर्मदा नदी में अवैध रेत खनन और औद्योगिक इकाइयों का वेस्ट नर्मदा में मिलने का मामला संसद में बीजेपी के सांसद ने उठाया था। इन्होंने गैरकानूनी तरीके से अत्यधिक रेत खनन के कारण नर्मदा पर गंभीर खतरा बताया।

क्या कहा था सांसद दर्शन चौधरी ने?

बीजेपी सांसद दर्शन चौधरी ने कहा, "मैं मां नर्मदा के संरक्षण के लिए ये निवेदन करता हूं कि जल मंत्रालय सेंट्रल वाटर कमीशन के संसाधनों का उपयोग करे और नर्मदा नदी के संरक्षण की फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करे। इस रिपोर्ट में करंट स्टेटस ऑफ क्वालिटी ऑफ रिवर वाटर, औद्योगिक क्षेत्र का कितना वेस्ट नर्मदा में डिस्चार्ज किया जा रहा है। इसके अलावा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट इंडस्ट्री जैसे सख्ती से उपाय किए जाएं, जिससे नर्मदा का पानी फिट फॉर ह्यूमन कंजप्शन हो।"

(भोपाल से सरस्वती चंद्र की रिपोर्ट) 

ये भी पढ़ें: MP News: पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के निवास पर पहुंचे बड़े नेता, प्रदेशाध्यक्ष पद को लेकर खिचड़ी पकनी फिर हुई शुरू

ये भई पढ़ें: Gwalior Kidnapping Case: ग्वालियर अपहरण कांड पर सियासी बयानबाजी, प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल- गोविंद सिंह

Tags :

.