मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

BJP on Chhindwara Mission छिंदवाड़ा सीट पर भाजपा ने कैसे हासिल की बड़ी जीत ,जानिए इनसाइड स्टोरी

BJP on Chhindwara Mission छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में  लोकसभा चुनाव 2024 में  भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की है। किसी ने नहीं सोचा था कि एमपी में भाजपा क्लीन स्वीप करेगी।  प्रदेश की राजनीति के इतिहास में ये पहला मौका...
11:41 AM Jun 05, 2024 IST | Ranjan Ravi

BJP on Chhindwara Mission छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में  लोकसभा चुनाव 2024 में  भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की है। किसी ने नहीं सोचा था कि एमपी में भाजपा क्लीन स्वीप करेगी।  प्रदेश की राजनीति के इतिहास में ये पहला मौका है जब भाजपा ने पूरी 29 की 29  सीटें जीती हैं।  जानते हैं कि भाजपा के इस चमत्कारिक जीत के पीछे क्या है बड़ी वजह ?

ढह गया कमलनाथ का अभेद्य किला

एमपी के छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र को कांग्रेस का गढ़ कहा जाता था। कांग्रेस के कद्दावर नेता कमलनाथ का यह अभेद्य किला था। छिंदवाड़ा पर जीत का सपना पिछले 46 सालों से भाजपा देख रही थी। इस चुनाव में भाजपा का यह सपना पूरा हुआ । इसकी सबसे बड़ी  वजह रही भाजपा की सधी हुई रणनीति। भाजपा ने  दस साल पहले से ही इसके लिए  रणनीति तैयार कर ली थी। 2014 में भाजपा ने राज्य में  27 सीटें जीतीं। 2019 में पार्टी ने 28 सीटें जीती । पिछली बार सिंधिया के किले गुना सीट पर भी भाजपा ने जीत हासिल की।

कमलनाथ के किले में कैसे लगी सेंध ?

पिछले विधानसभा चुनाव में छिंदवाड़ा जिले की सभी सात सीटें कांग्रेस को मिली थी। भाजपा उस समय अपनी हार से चौंक गई थी। इसके बाद भाजपा ने खास रणनीति तैयार की। तभी से कमलनाथ के किले  की घेराबंदी शुरू हो गई। इस बार तो खुद सीएम मोहन यादव ने मोर्चा संभाला ।  लगातार भाजपा के दिग्गजों ने छिंदवाड़ा में डेरा डालना शुरू किया। इस दौरान कमलनाथ के करीबियों को तोड़ने की रणनीति पर काम हुआ। भाजपा अपनी कोशिश में कामयाब भी हो गई । कमलनाथ के सबसे करीबी दीपक सक्सेना और उनके बेटे को भाजपा ने अपनी टीम में शामिल कर लिया। इसके बाद तो यह कोशिश रंग लाने लगी। बाद में  कांग्रेस विधायक कमलेश शाह  ने  विधायकी से इस्तीफा दिया और भाजपा में शामिल हो गए । इसके बाद बारी आई ।।छिंदवाड़ा के मेयर की। उन्हें भी भाजपा की सदस्यता दिलवाई गई।

कमलनाथ का भाजपा में जाने की लगने लगीं अटकलें

मध्य प्रदेश की राजनीति में बड़ा बदलाव होने लगा। सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार गर्म हुआ कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। कयास तो यहां तक लगाए जाने लगे कि हो सकता है कि इस लोकसभा चुनाव में ही कमलनाथ भाजपा में शामिल हो जाएंगे। जनता के मन में यह बात घर करने लगी। उधर नकुलनाथ के करीबियों का उनसे अलग हो जाना भी कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका माना गया ।

कैलाश विजयवर्गीय  का मैनेजमेंट काम आया

एमपी में भाजपा के बड़े नेता कैलाश विजयवर्गीय को चुनावी मैनेजमेंट में माहिर माना जाता है। इस बार कैलाश विजयवर्गीय ही मिशन  छिंदवाड़ा में लगाए गए थे। कैलाश विजयवर्गीय की रणनीति काम आ गई। हो गया छिंदवाड़ा के किले पर फतह।

यह भी पढ़े : Lok Sabha Election 2024 Result: लोकसभा चुनाव परिणाम पर राहुल गांधी ने कहा इंडिया गठबंधन को तोड़ने की कोशिश..

यह भी पढ़े : चुनाव में जीत के बाद पीएम मोदी का संबोधन, कहा- हम सभी जनता जनार्दन के आभारी

Tags :
BJP on Chhindwara MissionChhindwara Seat

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article