Ravi Parmar Video: BJP ने रवि परमार का वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल, कांग्रेस बोली AI से किया निर्मित
Ravi Parmar Video: मध्य प्रदेश में नर्सिंग घोटाले (Nursing Scam) से बीजेपी-कांग्रेस (BJP-Congress) के बीच शुरू हुई लड़ाई में नए-नए रंग देखने को मिल रहे हैं। अब यह लड़ाई वीडियो वार की ओर बढ़ गई है। बीजेपी की ओर से कांग्रेस नेता रवि परमार (Ravi Parmar) का एक वीडियो जारी किया गया है। इस वीडियो में वह नर्सिंग घोटाले को लेकर आरोपों में घिरे मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) का बचाव करते दिख रहे हैं। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।
परमार की वजह से ही निशाने पर आए सारंग
रवि परमार ही वह शख्स हैं जिन्होंने सबसे पहले नर्सिंग घोटाले को उजागर किया था। परमार कांग्रेस के नेता है और उन्हीं के चलते मंत्री विश्वास सारंग आज तक सवालों के घेरे में हैं। परमार की वजह ही कांग्रेस को बीजेपी को घेरने का मौका भी मिला। कांग्रेस नर्सिंग घोटाले को ही आधार बनाकर सदन से लेकर सड़कों लगातार प्रदर्शन कर रही है सारंग पर इस्तीफे का दवाब बना रही है।
सोशल मीडिया पर बीजेपी की तरफ से एक वीडियो साझा किया गया है जिसमें बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल कह रहे हैं कि कांग्रेस का झूठ सामने आ गया है। वीडियो का हवाला देते हुए आशीष कहते हैं की खुद कांग्रेस का नेता कह रहा है कि विश्वास सारंग को फंसाया जा रहा है और उनके पीछे दिग्विजय सिंह पड़े हुए हैं।
रवि परमार ने पेश की सफाई
जब बीजेपी की ओर से कांग्रेस नेता रवि परमार का वीडियो जारी किया गया तो वे भी जवाबी हमला करने से पीछे नहीं रहे। उन्होंने कहा, बीजेपी ने एआई (AI) के जरिए इस वीडियो का निर्माण किया है। जब मैंने ने ही नर्सिंग घोटाले को उजागर गिया है तो ऐसा संभव ही नहीं है कि मैं ही विश्वास सारंग का निर्दोष बताऊंगा। ये मेरे खिलाफ एक साजिश है। मैं आगे भी छात्रों के हित के लिए लड़ता रहूंगा और जब तक दोषियों को सलाखों के पीछे नहीं पहुंचा देता, मैं चैन की सांस नहीं लूंगा।
वीडियो में क्या है?
बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'झूठ का झुनझुना' बजाने वाली कांग्रेस के दफ्तर पीसीसी में नर्सिंग घोटाले के कथित 'व्हिसल ब्लोअर' रवि परमार का ये स्टिंग वीडियो देखिये, जिसमें उसने कहा है कि...
''सारंग राजनीति का शिकार हो गया, उसने कोई पैसा वैसा नहीं कमाया।''
''कई लोग विश्वास सारंग के खिलाफ मेरे पास AI के माध्यम से ऑडियो और वीडियो और फर्जी डॉक्यूमेंट लेकर आते हैं।''
''सांरग ने कहां पैसे लिए? वो तो राजनीति का शिकार हो गया''
'' राजा साहब (दिग्विजय सिंह) से लड़ाई ली उसने, राजा साहब के पीछे पड़ गया, राजासाहब के खिलाफ प्रचार करने राजगढ़ गया, राजा साहब ने मुझसे कहा- छोड़ेंगे नहीं उसको, निपटाएंगे।"
''राजा साहब ने बोल दिया है मुझको, तू लड़ मैं हूं तेरे साथ।''
अग्रवाल ने कहा, "अब इससे ज्यादा प्रमाण और क्या हो सकता है कि कांग्रेस ने कुटरचित दस्तावेजों के द्वारा कैबिनेट मंत्री विश्वास सांरग को फंसाने की साजिश रची है। कांग्रेस के पीसीसी दफ्तर में बैठकर भाजपा के नेताओं के खिलाफ नापाक षड्यंत्रों का यह जीवंत उदाहरण सामने आया है। कहते हैं कि सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं। आज इसका सबूत दिग्विजय सिंह के इशारे पर पटकथा रचने वाले 'व्हिसल ब्लोअर 'रवि परमार खुद दे रहे हैं।"
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "नैतिकता की दुहाई देकर इस्तीफा मांगने वाले कांग्रेसियों को अब अपने षड्यंत्री नेता दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी और उमंग सिंघार जैसे नेताओं से षडयंत्र रचने के लिए सार्वजनिक माफी मंगवानी चाहिए। इस फर्जी स्कैम द्वारा मध्य प्रदेश की जनता को भ्रमित करने एवं विधानसभा का बहुमूल्य समय खराब करने के लिए जीतू पटवारी और उमंग सिंघार को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।"
यह भी पढ़ें:
MP : CM मोहन यादव से दिग्विजय सिंह की मुलाकात हुई, क्या बात हुई?
Sunderkand Controversy: थाना प्रभारी के लिए मुसीबत बना 'सुंदर कांड', कमिश्नर ने थमाया नोटिस
Mandsaur News: बारिश के लिए कैसे-कैसे जतन, ग्राम प्रधान को गधे पर बिठाकर घुमाया