Mukesh Nayak Statement: धर्म की राजनीति करना बंद करे बीजेपी- मुकेश नायक

Mukesh Nayak Statement: मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रमुख मुकेश नायक (Mukesh Nayak) ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) पर जमकर जुबानी प्रहार किए। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर धर्म के मामले पर...
mukesh nayak statement  धर्म की राजनीति करना बंद करे बीजेपी  मुकेश नायक

Mukesh Nayak Statement: मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रमुख मुकेश नायक (Mukesh Nayak) ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) पर जमकर जुबानी प्रहार किए। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर धर्म के मामले पर राजनीति करने का आरोप भी लगाया। नायक ने कहा कि बीजेपी धर्म के मुद्दे पर खेलना बंद करे और इंसान को इंसान रहने दे। नायक ने थाने में सुंदर कांड विवाद को लेकर भी बीजेपी पर बड़ा हमला बोला। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।

नर्सिंग घोटाले के पीड़ित करेंगे बड़ा प्रदर्शन

प्रेस वार्ता में मुकेश नायक ने कहा कि नर्सिंग घोटाले में अगर सरकार जल्दी कोई बड़ा फैसला नहीं लेती है तो मध्य प्रदेश कांग्रेस नर्सिंग घोटाले के पीड़ित परिवारों के साथ मिलकर राज्य के अलग-अलग कॉलेज, चौराहों और सड़कों पर बड़ा धरना प्रदर्शन करेगी। उन्होंने यह भी कहा की बीजेपी सरकार घोटाला करने वाले मंत्री को बचाने में लगी है। बीजेपी की नीतियों के चलते ही आज युवाओं का भविष्य पूरी तरीके से खराब हो रहा है।

सुंदर कांड विवाद पर नायक ने पेश की सफाई

थाने में हुए सुंदर कांड पाठ से उपजे विवाद को लेकर भी मुकेश नायक ने अपनी पार्टी का पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी धर्म का विरोध नहीं करती है। हम तो सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। बीजेपी धर्म का चोला पहनाना बंद करे और धर्म की राजनीति से बाहर आए। बीजेपी को यह याद रखना चाहिए कि बड़े धार्मिक स्थलों वाली कई लोकसभा सीटों पर उनकी बुरी तरह से हार हुई है।

क्या है सुंदर कांड को लेकर विवाद?

हाल ही में अशोका गार्डन थाने में थाना प्रभारी की मौजूदगी में कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सुंदर कांड का पाठ किया था। बस फिर क्या था कांग्रेस ने इस विवाद को दोनों हाथों से लपका और बीजेपी को कोसना शुरू कर दिया। इसी मामले को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी पुलिस कमिश्नर से मिलने पहुंचे। उन्होंने कमिश्नर से यह मांग की है कि इस मामले में थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। कांग्रेस ने कमिश्नर से थाना प्रभारी को सर्विस बुक के अनुसार सस्पेंड करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें: 

Sunderkand Controversy: अशोका गार्डन थाना प्रभारी के लिए मुसीबत बना सुंदर कांड, कमिश्नर ने थमाया नोटिस

Bhopal News: अब महिला यात्रियों को ट्रेन में मिलेंगे सैनिटरी पैड्स, भोपाल मंडल की ओर से शानदार पहल

Mandsaur News: बारिश के लिए कैसे-कैसे जतन, ग्राम प्रधान को गधे पर बिठाकर घुमाया

Tags :

.