Blind Murder Expose: गर्भवती के मर्डर की सुलझी गुत्थी, आरोपी गिरफ्तार
Blind Murder Expose: मैहर। जिले में पानी में उतराती मिली गर्भवती युवती के शव मामले में मैहर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। मैहर पुलिस ने इस अंधी हत्या की गुत्थी को सुलझाया दिया। पूरे मामले पर एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया। एमपी के मैहर के बदेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पानी में उतराती एक छात्रा का शव मिला। जिसके बाद पोस्टमार्टम के दौरान एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ था। आइए जानते हैं पूरा मामला।
गर्भवती का मिला था शव
पोस्टमार्टम में युवती 8 माह की गर्भवती निकली थी। इस बात से परिजन भी अनजान थे। हालांकि, युवती के हत्या की गुत्थी को अब पुलिस ने सुलझा लिया है। पूरे मामले पर आज मैहर पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया। पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करते हुए बताया कि मृतिका के इसके प्रेमी से 1 साल से शारीरिक संबंध थे। गर्भवती होने के बाद युवती लड़के पर शादी का दबाव डालती थी।
युवक ने तंग आकर कर दी थी हत्या
शादी की बात से से तंग आकर युवक गुजरात से मिलने उसके गांव आया और उसे नाले के पास बुलाया। आरोपी ने युवती का गला दबाया और सिर नाले में डुबो कर उसकी हत्या कर दी। मामले की जानकारी किसी को न हो इसलिए युवती का मोबाइल भी नाले में फेंक दिया। सहेलियों और परिजनों से पूछताछ के आधार पर पुलिस सनकी आशिक तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने कई धाराओं में मामला कायम कर आरोपी को जेल भेज दिया।
ये भी पढ़ें: Gwalior Crime News: चोरी के मोबाइल फोन से पैसे मांगने का नया तरीका, आप भी हो जाएं सतर्क