मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

BMW Car Accident: बीएमडब्ल्यू कार की टक्कर में हुई दो युवतियों की मौत, पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट

BMW Car Accident: इंदौर। इंदौर में हिट एंड रन मामले में पुलिस ने आरोपी गजेंद्र प्रताप सिंह गुर्जर को गिरफ्तार किया। आरोपी पर BNS की धारा 105 के तहत गैर इरादातन हत्या का मामला दर् किया गया। खजराना थाना पुलिस...
04:38 PM Sep 15, 2024 IST | Sandeep Mishra

BMW Car Accident: इंदौर। इंदौर में हिट एंड रन मामले में पुलिस ने आरोपी गजेंद्र प्रताप सिंह गुर्जर को गिरफ्तार किया। आरोपी पर BNS की धारा 105 के तहत गैर इरादातन हत्या का मामला दर् किया गया। खजराना थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को खोज निकाला। शहर के खजराना थाना क्षेत्र में मेला देखने गईं दो युवतियों को बीएमडब्ल्यू कार ने जोरदार टक्कर मारी थी। जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस ने पूरे मामले में टक्कर मारने वाली बीएमडब्ल्यू कार को जप्त कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है।

कार ने मारी जबरदस्त टक्कर

इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में एक्सीडेंट का एक भीषण घटनाक्रम सामने आया है। बताया जा रहा है कि दीक्षा नामक युवती अपनी एक महिला मित्र लक्ष्मी के साथ क्षेत्र में ही लगने वाले एक मेले को देखने के लिए गई थी। इस दौरान जब वह वापस अपने घर की ओर लौट रही थी। तब एक बीएमडब्ल्यू कार चालक ने उनकी एक्टिवा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के कारण दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं तो वहीं पर मौजूद वाहन चालकों ने उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।

जानकारी लगते ही एक्टिव हुई पुलिस

घटना की जानकारी जैसे ही खजराना पुलिस को लगी वह मौके पर पहुंची और बीएमडब्ल्यू कार को जप्त कर कार चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। वहीं, कार चालक टक्कर मारने के बाद बीएमडब्ल्यू कार को वहीं पर छोड़कर फरार हो गया था, जिसके चलते पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर आरोपी की जांच करने में जुटी हुई थी। गाड़ी छत्तीसगढ़ के किसी व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है। इसी के चलते पुलिस पूरे मामले की काफी बारीकी से जांच करने में जुटी हुई थी। बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट में एक मृत युवती लक्ष्मी मूल रूप से शिवपुरी की रहने वाली है और अपनी साथी दीक्षा, मयूरी और एक दोस्त के साथ मेला देखने के लिए पहुंची थी। फिलहाल, आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें:

MP Kisan Tractor Rally: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी का सरकार पर बड़ा आरोप, कहा- “होशंगाबाद के कलेक्टर ने खरीदी कलेक्ट्री”

MP Weather Alert: एमपी में 15 सितंबर से फिर शुरू होगा भारी बारिश का दौर, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Tags :
BMWBMW Car AccidentBMW hit ScooterBMW hits womenHit and Run in IndoreindoreIndore Newsindore road accidentmadhya pradeshMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsspeeding BMW hits scootyThe accused was arrestedtopnews Indore Hit and Runएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article