Alirajpur Suicide Case: अलीराजपुर में एक ही परिवार के 5 लोगों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, इलाके में फैली सनसनी
Alirajpur Breaking News: अलीराजपुर। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में एक घर के 5 लोगों के शव फांसी के फंदे पर लटके मिले। पति-पत्नी और तीन बच्चों की मौत की सूचना मिलते ही SP मौके पर पहुंच गए। खास बात यह है कि इस घटना ने आज के दिन यानी 1 जुलाई 2018 को हुए बुरारी कांड की याद दिल दी। इस घटना के बाद से ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
पति-पत्नी और तीन बच्चों के शव फांसी के फंदे पर लटके मिले
आलीराजपर सोमवार सुबह जिले वालपुर क्षेत्र के रावड़ी में पति-पत्नी और तीन बच्चों के शव घर में ही फांसी के फंदे पर लटके मिले हैंं। मिली जानकारी के अनुसार सामुहिक आत्महत्या का मामला हो सकता है। हालांकि, यह जांच का विषय है। एसपी राजेश व्यास और कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर के साथ ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
मामला गुनेरी पंचायत के ग्राम राउड़ी का है। जानकारी के अनुसार, राकेश उसकी पत्नी ललिता इसके अलावा नाबालिग बेटा और बेटी के शव घर में ही फंदे पर लटके मिले। जब मृतक राकेश के काका सुबह घर पहुंचे तो इसकी जानकारी लगी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस जांच में जुटी
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि यह साजिश हत्या या फिर आत्महत्या। सभी पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं।आपको बता दें कि मृतक के पिता पर लगभग डेढ़ माह पहले धारदार हथियार से वार किया गया था।
पुराने घटनाक्रम को देखते हुए यह मामला भी हत्या का हो सकता है। इस घटनाक्रम की जांच करने के लिए इंदौर से FACL की टीम आ रही है। मृतक के घर को चारों ओर से पुलिस ने घेर रखा है। फिलहाल, दरवाजा बंद और अंदर किसी को भी जाने नहीं दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: MP Vidhansabha Monsoon Session: नर्सिंग घोटाले को लेकर विपक्ष का हंगामा, सरकार पर 300 करोड़ की उगाही का आरोप