Talibani punishment to lovers शादीशुदा प्रेमिका से मिलने आया प्रेमी, परिजनों ने पकड़ कर दी तालिबानी सजा
Talibani punishment to lovers: ग्वालियर। मध्यप्रदेश ग्वालियर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक प्रेमी जोड़े को तालीबानी सजा दी गई है। प्रेमी रविवार रात को अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। पकड़े जाने के बाद प्रेमिका के घरवालों ने दोनों को बांधकर उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
प्रेमिका के घरवालों ने पकड़ लिया
दरअसल, युवक और युवती के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है। युवक अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके गांव गया था। इस दौरान प्रेमिका के परिवार वालों को इस बात की भनक लग गई और दोनों को मौके पर ही पकड़ लिया। इसके बाद परिवार वालों ने दोनों को रस्सी से बांधकर जमकर बेरहमी से पिटाई कर दी। युवती घरवालों से रहम की भीख मांगती है लेकिन घरवालों के सिर पर तो जैसे (Talibani punishment to lovers) पिटाई करने का भूत सवार हो गया।
वीडियो हुआ वायरल
जानकारी के मुताबिक, महिला की उसके पति के साथ अनबन चल रही है जिसके कारण से वह अपने मायके में रह रही है। शादीशुदा होने के बाद भी उसका दूसरे युवक से प्रेम प्रसंग घरवालों को नागवार गुजरा और दोनों की पिटाई कर दी। अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अभी तक प्रेमिका के घर वालों के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। जब वायरल वीडियो पुलिस के पास भी पहुंचा तो वरिष्ठ अधिकारी ने जांच कर कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। (Talibani punishment to lovers)
गुना में भी दिखी तालीबानी सजा
गुना में एक युवक के साथ तालिबानी सजा का मामला देखने को मिला। यहां एक युवक को उसके रिश्तेदारों ने ही मुंडन कर जूतों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाकर वीडियो बनाया। घटना 24 मई की बताई जा रही है। पीड़ित का दावा है कि आरोपियों ने उसे पेशाब भी पिलाई है। (Talibani punishment to lovers)
क्या है पूरा मामला
दरअसल, गुना के एक गांव का रहने वाला युवक दूसरे गांव में मजदूरी कर रहा था। तभी उसकी चचेरी बहन का पति वहां आया और उसे कोल्डड्रिंक पिलाने के बहाने अपने साथ ले गया। युवक को सात लोगों ने राजस्थान के बारां के जंगलों में ले जाकर पहले उसका मुंडन किया। फिर उसे जूतों की माला पहनाई और महिलाओं के कपड़े पहनाकर पूरे गांव में घुमाया।
बताया जा रहा है कि युवक की चचेरी बहन की शादी रमेश के साथ हुई थी जो ससुराल से बिना बताए मायके आ गई। इसके बाद बंजारा समुदाय में प्रचलित झगड़ा प्रथा के तहत आरोपी ने महिला के परिचित युवक और उसके परिजनों से रुपयों की मांग की। इसी को लेकर विवाद बढ़ा और इस अमानवीय घटना को अंजाम दिया गया। (Talibani punishment to lovers)
यह भी पढ़े : Papua New Guinea landslide: पापुआ न्यू गिनी में लैंडस्लाइड से 2000 से ज्यादा की मौत
यह भी पढ़े : Balaghat Suicide case शादी से एक सप्ताह पहले युवक ने कर ली खुदकुशी, कारण जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान