Gopal Bhargava News: गोपाल भार्गव को मंत्री बनाने के लिए मोदी सरकार पर दबाव बनाएगा ब्राह्मण समाज
Gopal Bhargava News: मध्य प्रदेश बीजेपी (Madhya Pradesh BJP) के सबसे वरिष्ठ विधायक व पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव (Gopal Bhargav) को प्रदेश सरकार में महत्वपूर्ण पद दिए जाने की मांग प्रबल होने लगी है। इस मांग को लेकर अब ब्राह्मण समाज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपेगा। यह फैसला सागर में श्री भृगु भार्गव ब्राह्मण समाज (Shri Bhrigu Bhargava Brahmin Samaj) के तत्वाधान में आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन व प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान लिया गया। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।
सम्मेलन में मौजूद थे गोपाल भार्गव
दरअसल, रविवार के दिन सागर में श्री भृगु भार्गव ब्राह्मण समाज संभाग के तत्वाधान में युवक-युवती परिचय सम्मेलन व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। इसमें भृगु ऋषि के वंशजों के रूप में सागर में 35 जिलों के ब्राह्मण समाज के लोग जुड़े थे। इस सम्मेलन के दौरान प्रदेश महासभा की बैठक भी हुई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष नर्मदा शंकर भार्गव ने कहा कि बैठक में सर्व सहमति से प्रस्ताव पारित किया गया है कि हम बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय नेतृत्व से मिलकर गोपाल भार्गव को मंत्री बनाने की मांग उनके सामने रखेंगे। इस महासभा के दौरान पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव व पूर्व विधायक चौबे भी सम्मेलन में मौजूद थे।
सबसे सीनियर विधायक हैं गोपाल भार्गव
बता दें कि इस समय सत्ता के पावर सेंटर से दरकिनार चल रहे बीजेपी विधायक गोपाल भार्गव मध्य प्रदेश के सबसे सीनियर विधायक हैं। वह वर्तमान में रहली विधानसभा से विधायक हैं और नौ बार विधायक चुने जा चुके हैं। जब भी मोहन यादव सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार की बात होती है तो गोपाल भार्गव का नाम उछलकर सामने आता है, लेकिन हर बार वह मौका चूक जाते हैं। इस बीच भार्गव को मंत्री बनाया जाना ब्राह्मण समाज के अस्तित्व से जोड़कर भी देखा जाता है क्योंकि बुंदेलखंड बघेलखंड और उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश के इलाकों में भार्गव ब्राह्मण समाज पर अपनी अच्छी खासी पैठ रखते हैं।
यह भी पढ़ें:
Kanwariyas Died: तेज रफ्तार ट्रक ने कांवड़ियों की ट्रॉली को मारी टक्कर, 2 की मौत और 15 घायल
Shahdol Crime News: नानी की 'निकम्मा' वाली कहानी नहीं आई पसंद, तो नाती ने चाकू से गोद डाला