मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Brave Woman Bhujlo Bai: सियार से भिड़ने वाली बहादुर महिला को सीएम ने दी शाबाशी, सरकार से मिली राहत राशि

Brave Woman Bhujlo Bai: भोपाल। छिंदवाड़ा की रहने वाली एक महिला की बहादुरी से खुश होकर सीएम ने उसे शाबाशी दी है। महिला पर एक सियार ने हमला किया था।
02:37 PM Nov 13, 2024 IST | Saraswati Chandra

Brave Woman Bhujlo Bai: भोपाल। छिंदवाड़ा की रहने वाली एक महिला की बहादुरी से खुश होकर सीएम ने उसे शाबाशी दी है। महिला पर एक सियार ने हमला किया था। महिला ने भी डरने की बजाय सियार से मुकाबला करने में ही समझदारी समझी। महिला भुजलो बाई ने सियार से दो-दो हाथ करते हुए ना सिर्फ जंगली जानवर को परास्त कर धूल चटाई बल्कि इस लड़ाई चर्चा का विषय बन गईं। भुजलो बाई भी सियार से लड़ते वक्त घायल हो गईं।

सियार से जा भिड़ी महिला

बता दें कि भुजलो बाई महिला पर एक जंगली सियार ने हमला कर दिया था। इस पर महिला ने सियार दो जबदस्त टक्कर दी और करीब एक घंटे तक उससे सामना करती रहीं। दोनों के बीच घंटे भर चली इस लड़ाई में महिला भी काफी जख्मी हो गई। गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी उसने आस नहीं छोड़ी और सियार को पटखनी दी और अपनी जान बचाई। जब इस बात की जानकारी सीएम को लगी तो उन्होंने भुजलो बाई से फोन पर बात की और हालचाल जाना।

सीएम ने दी मदद और शाबाशी

सीएम ने महिला की बहादुरी के लिए उसे शाबाशी दी और राहत के तौर पर एक लाख रूपए की राशि देने की बात कही। साथ ही सीएम ने घायल महिला के इलाज का पूरा खर्च उठाने की बात कही। सीएम ने पीड़िता के परिजनों से भी चर्चा की। सीएम ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो महिला को एयरलिफ्ट करके इलाज के लिए भोपाल लाया जाएगा। फिलहाल, घायल महिला का इलाज जारी है और हालत स्थिर बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें: Dhirendra Shastri News: बागेश्वर सरकार की गिरफ्तारी के लिए लाखों मुस्लिमों का दिल्ली कूच, बाबा बोले- तुम दिल्ली पहुंचो हम यहीं से क्रांति करेंगे

ये भी पढ़ें: CM Visit Cyber Headquarter: अचानक साइबर मुख्यालय पहुंचे सीएम, अधिकारियों से पूछा ऑनलाइन ठगी इतनी क्यों बढ़ रही है?

Tags :
Bhopal Hindi SamacharBhopal Newsbhopal viral newsbhujlo baiBhujlo Bai defeated jackalBrave Woman Bhujlo BaiChhindwara newsCM gave one lakh rupees helpCM Mohan yadavfight between jackal and Bhujlo Baifight between jackal and womanfight with jackalJackal attackLatest Bhopal News in HindiMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsTrending Newsupdate newsViral NewsViral Postwoman fought with jackalएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़भुजलो बाईभोपाल न्यूजभोपाल लेटेस्ट न्यूजभोपाल वायरल खबरमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजसीएम मोहन यादव

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article