मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Brother Attacked Brother: खर्चे के लिए रूपए नहीं देने पर भाई ने किया भाई पर चाकू से हमला और लगा दी घर में आग

  Brother Attacked Brother: गुना। कहते हैं कि घर में पिता के बाद दूसरा कोई सबसे बड़ा सहारा अगर कोई होता है तो वह भाई है। भाई-भाई का रिश्ता एक जिगरी दोस्त की तरह होता है, जो हमेशा सुख-दुख में...
05:07 PM Sep 18, 2024 IST | MP First

 

Brother Attacked Brother: गुना। कहते हैं कि घर में पिता के बाद दूसरा कोई सबसे बड़ा सहारा अगर कोई होता है तो वह भाई है। भाई-भाई का रिश्ता एक जिगरी दोस्त की तरह होता है, जो हमेशा सुख-दुख में साथ रहता है। जिले के राघोगढ़ थाना क्षेत्र में रिश्तों की टूटती डोर और बड़ती हिंसा को प्रदर्शित करने वाली एक और घटना सामने आई। यहां भाई-भाई का दुश्मन निकला। खर्चे के पैसे ना देने पर विवाद इतना बड़ा की भाई ने अपने ही भाई को चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और घर में आग लगा डाली।

भाई ने मारा चाकू

जानकारी के अनुसार फरियादी शाहरुख खान दर्जी मोहल्ला में रहता है। पीड़ित ने राघोगढ़ थाने में जाकर बताया कि शाम 7 बजे के करीब वह अपने घर पर खाना खा रहा था। तभी अचानक मेरा छोटा भाई गोलू खान घर पर आया और मुझ पर चाकुओं से हमला कर दिया। चाकू पेट में दाहिनी तरफ लगा फिर दूसरा चाकू दाहिनी तरफ गर्दन में लगा, जिससे वह घायल हो गया। पीड़ित के शरीर से खून निकल रहा था। इसके अलावा आरोपी गोलू ने बड़े भाई के साथ मारपीट भी की, जिसका मैं बचाव करता रहा।

गृहस्थी का सामान तोड़ा

पीड़ित ने कहा कि उसे पत्नी व बहन और पापा रहीम सहित अन्य सदस्यों ने बचाया। लोगों ने बीच-बचाव करते हुए मेरी जान बचाई, नहीं तो उसकी नियत तो जान से मारने की लग रही थी। पीड़ित ने बताया कि गोलू ने मेरे कमरे में जाकर गृहस्थी का सामान टीवी, कूलर, अलमारी और अन्य सामान भी तोड़ दिया। आरोपी ने सिलेंडर का पाइप खोलकर आग लगा दी, जिससे पलंग के गद्दे, अलमारी, कपड़े और करीब बीस हजार रूपए जल गए। सामान सहित आग लगने से करीब एक लाख रूपए का नुकसान बताया जा रहा है। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी गोलू खान को माली मंदिर के पीछे राघौगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक, घटना की वजह पैसे नहीं देना है।

ये भी पढ़ें: Controversial Statement On Rahul Gandhi: राहुल गांधी पर अनर्गल बयानबाजी को लेकर कांग्रेस में आक्रोश, एफआईआर की मांग को लेकर दिए आवेदन

ये भी पढ़ें: Kisan Nyay Yatra: किसान न्याय यात्रा में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को मिली जिलेवार जिम्मेदारी, जानिए कौन कहां होगा शामिल?

Tags :
Brother Attacked BrotherCrime NewsFamily DisputeGuna Newsguna news in hindiMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article