Brother Attacked Brother: खर्चे के लिए रूपए नहीं देने पर भाई ने किया भाई पर चाकू से हमला और लगा दी घर में आग
Brother Attacked Brother: गुना। कहते हैं कि घर में पिता के बाद दूसरा कोई सबसे बड़ा सहारा अगर कोई होता है तो वह भाई है। भाई-भाई का रिश्ता एक जिगरी दोस्त की तरह होता है, जो हमेशा सुख-दुख में साथ रहता है। जिले के राघोगढ़ थाना क्षेत्र में रिश्तों की टूटती डोर और बड़ती हिंसा को प्रदर्शित करने वाली एक और घटना सामने आई। यहां भाई-भाई का दुश्मन निकला। खर्चे के पैसे ना देने पर विवाद इतना बड़ा की भाई ने अपने ही भाई को चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और घर में आग लगा डाली।
भाई ने मारा चाकू
जानकारी के अनुसार फरियादी शाहरुख खान दर्जी मोहल्ला में रहता है। पीड़ित ने राघोगढ़ थाने में जाकर बताया कि शाम 7 बजे के करीब वह अपने घर पर खाना खा रहा था। तभी अचानक मेरा छोटा भाई गोलू खान घर पर आया और मुझ पर चाकुओं से हमला कर दिया। चाकू पेट में दाहिनी तरफ लगा फिर दूसरा चाकू दाहिनी तरफ गर्दन में लगा, जिससे वह घायल हो गया। पीड़ित के शरीर से खून निकल रहा था। इसके अलावा आरोपी गोलू ने बड़े भाई के साथ मारपीट भी की, जिसका मैं बचाव करता रहा।
गृहस्थी का सामान तोड़ा
पीड़ित ने कहा कि उसे पत्नी व बहन और पापा रहीम सहित अन्य सदस्यों ने बचाया। लोगों ने बीच-बचाव करते हुए मेरी जान बचाई, नहीं तो उसकी नियत तो जान से मारने की लग रही थी। पीड़ित ने बताया कि गोलू ने मेरे कमरे में जाकर गृहस्थी का सामान टीवी, कूलर, अलमारी और अन्य सामान भी तोड़ दिया। आरोपी ने सिलेंडर का पाइप खोलकर आग लगा दी, जिससे पलंग के गद्दे, अलमारी, कपड़े और करीब बीस हजार रूपए जल गए। सामान सहित आग लगने से करीब एक लाख रूपए का नुकसान बताया जा रहा है। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी गोलू खान को माली मंदिर के पीछे राघौगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक, घटना की वजह पैसे नहीं देना है।