Buck Hunting: पुलिस के हत्थे चढ़ा हिरण शिकार का आरोपी, साथी हुआ फरार
Buck Hunting: दमोह। जिले के हटा वन परिक्षेत्र से एक काले हिरण शिकार का मामला सामने आया है। दमोह के रनेह गांव के एक खेत में हिरण मरा हुआ पड़ा था। सूचना मिलते ही रनेह थाना प्रभारी चंदन सिंह और वन परिक्षेत्र अधिकारी ऋषि तिवारी अपने अमले के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को आता देख हिरण का शिकार कर रहे शिकारी मौके से भाग गए।
पुलिस को देख भागे शिकारी:
बता दें कि जैसे ही पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग हिरण का शिकार कर रहे हैं तो वे मौके पर पहुंचे और मरे हुए हिरण को बरामद किया। एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया। वहीं, वन विभाग की टीम ने मृत हिरण को पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सालय हटा भेजा है। इसके अलावा हटा वन परिक्षेत्र की संयुक्त कार्रवाई में पकड़े गए शिकारी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी पर वन्य जीव अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गाड़ी लेकर फरार हुआ साथी:
जानकारी के अनुसार आरोपी गुड्डू की उम्र 38 वर्ष है और वह हरदुआ का निवासी बताया जा रहा है। गुड्डू अपने साथी के साथ कुंवरपुर बिला के पास एक मृत हिरण को लेकर जा रहा था। इसकी सूचना पुलिस को एक मुखबिर के जरिए लगी। पुलिस भी बिना देर किए आरोपी को पकड़ने के लिए टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई। हालांकि, दूसरा आरोपी पुलिस को देख मोटर साइकिल सहित फरार हो गया। फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।