मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Budget For MP Farmers: खुशहाली वाला बजट, किसानों के लिए KCC लिमिट बढ़ाई, 65 लाख से ज्यादा किसानों को मिलेगा लाभ

Budget For MP Farmers: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट का भाषण पढ़ना स्टार्ट कर दिया। इस बजट से किसानों को काफी आशाएं थीं। वित्त मंत्री ने किसानों को खुश कर दिया।
12:35 PM Feb 01, 2025 IST | Pushpendra

Budget For MP Farmers: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट का भाषण पढ़ना स्टार्ट कर दिया। इस बजट से किसानों को काफी आशाएं थीं। और सरकार ने किसानों की उम्मीदों को बरकरार रखते हुए बड़ा ऐलान किया। इस बार केंद्रीय बजट ने किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा तीन लाख से बढ़ाकर 5 लाख रूपए कर दिया है। इसका लाभ एमपी के लगभग 65 लाख से ज्यादा किसानों को मिलेगा।

इससे भी हो सकता है बढ़ा फायदा

केसीसी बढ़ने की उम्मीद किसानों को बढ़ने की काफी थी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह बनाए रखा। किसानों को यह भी इंतजार है कि बजट में पीएम किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाई जा सकती है। अगर यह राशि बढ़ती है तो मध्य प्रदेश के लगभग 80 लाख किसानों को इसका फायदा मिलेगा। फिलहाल, बजट पेश किया जा रहा है। देखना होगा कि इसमें किसानों के लिए और क्या-क्या मिलता है।

केसीसी की बढ़ गई लिमिट

केसीसी मतलब किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ा दी गई है। इस कार्ड से पहले किसानों को अधिकतम तीन लाख रूपए तक का लोन मिलता था। लेकिन अब इस लिमिट बढ़ने के बाद से इसे 5 लाख रूपए कर दिया गया है। बता दे कि केसीसी की लिमिट बढ़ाने (Budget For MP Farmers) को लेकर सरकार से काफी समय से मांग की जा रही थी। निर्मला सीतारमण ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड 7.7 करोड़ किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों को अल्पावधि लोन की फेसिलिटी प्रदान करता है। इसकी लिमिट अब पांच लाख होने से कई किसानों को फायदा होगा।

यह भी पढ़ें: Budget 2025 Live: संसद में बजट पेश, किसानों और लघु उद्योगों के लिए हुई बड़ी घोषणाएं

यह भी पढ़ें: Budget 2025 Expectations: पीएम मोदी ने दिए संकेत, बजट में महिलाओं, मध्यम वर्ग और गरीबों को मिलेगी राहत

Tags :
2025 budgetBudgetBudget 2025Budget 2025 expectationsBudget 2025 HighlightsBudget 2025 Key AnnouncementBudget 2025 LiveBudget 2025 LIVE UpdatesBudget 2025 Newsbudget for farmersBudget For MP Farmersbudget latest newsbudget LIVEBudget LIVE Newsbudget newsbudget updatesfinance ministerfm nirmala sitharamanGeneral budget 2025India BudgetIndia Budget 2025KCC limit increased for farmersNirmal Sitharaman Livenirmala sitharamanNirmala Sitharaman Speech Livepm modiunion budgetUnion Budget 2025Union Budget 2025 IndiaUnion Budget 2025 LIVEइनकम टैक्सकेंद्रीय बजटकेंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमणनिर्मला सीतारमणपीएम मोदीबजटबजट 2025बजट लाइव ब्लॉगमहंगाईयूनियन बजट 2025राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मूवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article