Budhni Congress Candidate: कल बुधनी से नामांकन भरेंगे कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल, प्रदेश अध्यक्ष पटवारी सहित कई दिग्गज रहेंगे मौजूद
Budhni Congress Candidate: बुधनी। मध्य प्रदेश के बुधनी में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल गुरुवार 24 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। सुबह 11:00 बजे बुधनी में उनकी नामांकन रैली की शुरुआत होगी। कांग्रेस द्वारा आयोजित इस रैली में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत प्रदेश के कई बड़े नेता भी शामिल होने वाले हैं। विजयपुर में भी कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन को लेकर पार्टी की ओर से जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी।
नामांकन रैली में पटवारी समेत यह नेता होंगे नामांकन में शामिल
बुधनी में कल नामांकन रैली में मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, राज्यसभा सांसद विवेक तंखा, पूर्व मंत्री कांतिलाल भूरिया, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, विधायक आरिफ मसूद, विधायक सचिन यादव, विधायक रजनीश सिंह और पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल शामिल होंगे।
राजकुमार पटेल पर जताया है कांग्रेस ने भरोसा
बुधनी विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने पूर्व मंत्री व बुधनी से ही विधायक रह चुके राजकुमार पटेल (Budhni Congress Candidate) को मौका दिया है। राजकुमार पटेल किरार समाज से आते हैं और इस समाज के अच्छे खासे वोट बुधनी विधानसभा में है। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व देश के मौजूदा केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी किरार समाज से ही आते हैं।
सपा ने भी उतारा अपना उम्मीदवार
आपको बता दें कि इंडिया गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी ने भी बुधनी विधानसभा क्षेत्र में अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है। पहले यही माना जा रहा है कि इंडिया गठबंधन की ओर से एक ही उम्मीदवार (Budhni Congress Candidate) चुनाव लड़ेगा परन्तु अंतिम समय तक कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में आपसी सहमति नहीं बन पाई और सपा ने यहां से अपने उम्मीदवार अर्जुन आर्य को टिकट दिया है। इस तरह यहां की लड़ाई कांग्रेस और भाजपा के बीच की न रहकर त्रिकोणीय बन चुकी है।
यह भी पढ़ें:
MP By Election: बुधनी और विजयपुर सीट के लिए बीजेपी के ये हैं बड़े कैंडिडेट, नाम ने सभी को चौंकाया