Budhni news: बुधनी उपचुनाव का जोरो-शोरों से चल रहा प्रचार, बीजेपी पर क्या है ग्रामीणों की राय?

Budni news: बुदनी। विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं. बैसे-बेसे बुदनी में कांग्रेस-बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांगने के लिए नेता गांव-गांव जा रहे है।
budhni news  बुधनी उपचुनाव का जोरो शोरों से चल रहा प्रचार  बीजेपी पर क्या है ग्रामीणों की राय

Budni news: बुदनी। विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं। वैसे-वैसे बुधनी में कांग्रेस-बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांगने के लिए प्रदेश स्तर के नेता गांव-गांव जा कर ग्रामीणों से मिलकर अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए वोट मांग रहे हैं। पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव आज बुदनी के एक दर्जन से अधिक गांवों के दौरे पर हैं। ये वो गांव हैं जिन में यादव समाज अच्छा खासा दखल देता है। क्योंकि 2018 के चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने अरुण यादव चुनाव लड़े थे।

बीजेपी के वोट बैंक में सेंधमारी

उन्होंने भाजपा के वोट बैंक में सेंध मारी थी। इसीलिए कांग्रेस ने यादव बाहुल्य गांवों की जवाबदारी अरुण यादव एवं निमाड़ क्षेत्र के पूर्व विधायक पुरोहीनी डेरा डाले हुए हैं। मीडिया से बात करते हुए पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव ने बताया कि बुधनी (Budhni news) की जनता बदलाव चाहती है और कांग्रेस के पक्ष में है. उन्होने कांग्रेस के जीतने का दावा कर दिया है।

राजकुमार पटेल का क्या है कहना

वहीं कांग्रेस उम्मीदवार राजकुमार पटेल ने कहा कि मुझे बुदनी के लोगों की सेवा करते-करते 35 साल हो गए हैं। मुझे अच्छा जन समर्थन मिल रहा है। हमें जरूर विजय मिलेगी. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि कांग्रेस उम्मीदवार राजकुमार पटेल हम सबके लाडले हैं. लोगों का कहना है कि रमाकांत भार्गव को 5 साल के लिए मौका दिया था लेकिन वो ना तो हमारे बीच आए और ना ही हमारी सुध ली। साथ ही कोई काम भी नहीं किया। इसलिए पूरा गांव कांग्रेस के पक्ष में है।

ये भी पढ़ें: Bhind Crime News: देर रात शहर के बीचों-बीच सड़क पर हुआ गैंगवार, गोली लगने से एक की मौत

ये भी पढ़ें: Goods Train Derailed: मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, शहडोल रेल यार्ड से निकलते समय हुआ हादसा

Tags :

.