Budhni Vidhan Sabha: समाजवादी पार्टी ने अब एमपी में बढ़ाई कांग्रेस की टेंशन, बुधनी में उतारा अपना प्रत्याशी
Budhni Vidhan Sabha: भोपाल। कांग्रेस ने बुधनी में हो रहे उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। इस सीट पर भाजपा को कड़ी टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने किरार जाति के राजकुमार पटेल को उतारा है जो शिवराज सिंह की जाति से ही आते हैं। परन्तु अब कांग्रेस का यही दांव उनके लिए उल्टा पड़ता दिखाई दे रहा है। इंडिया गठबंधन में सहयोगी समाजवादी पार्टी ने बुधनी में अपने कैंडिडेट को मैदान में उतारकर कांग्रेस के वोट काटने की तैयारी कर ली है। हालांकि कांग्रेस कह रही है कि अभी सपा ने नामांकन नहीं भरा है और उनको उम्मीद है कि सपा अपने प्रत्याशी का नामांकन वापस ले लेगी।
सपा की उम्मीदवारी से पड़ी INDIA गठबंधन में दरार
बुधनी विधानसभा चुनाव में सपा द्वारा अपना प्रत्याशी उतारे जाने से इंडिया गठबंधन में चल रही दरार उजागर होने लगी है। एक तरफ सपा ने बुधनी में अपना कैंडिडेट उतारकर कांग्रेस को नाराज कर दिया वहीं दूसरी तरफ उसने विजयपुर में कांग्रेस के साथ हाथ से हाथ मिलाकर बीजेपी के खिलाफ लड़ने को कहा है। हमारे संवाददाता सरस्वती चंद्र ने सपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव से बात की। उन्होंने बताया कि सपा ने दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव में एक सीट मांगी थी लेकिन कांग्रेस ने उनको नहीं दी, लिहाजा पार्टी ने अपना कैंडिडेट बुधनी में उतारने का फैसला लिया है।
भाजपा और कांग्रेस ने की उम्मीदवारों के नामों की घोषणा
मध्य प्रदेश में विजयपुर-बुधनी विधानसभा सीट (Budhni Vidhan Sabha Election) पर होने जा रहे उपचुनाव को लेकर दोनों ही प्रमुख दलों बीजेपी और कांग्रेस की ओर से तस्वीर साफ हो गई है। बुधनी विधानसभा सीट पर बीजेपी ने जहां पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को प्रत्याशी बनाया है, तो वहीं कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशी के नाम का खुलासा कर दिया है। कांग्रेस ने बुधनी से राजकुमार पटेल को टिकट दिया है। इधर बुधनी से युवा कांग्रेस के अर्जुन आर्य ने भी बगावती तेवर दिखा दिए हैं।
कांग्रेस से नाराज होकर दिया इस्तीफा, सपा ने दे दिया टिकट
अर्जुन आर्य लंबे समय से कांग्रेस के लिए सक्रिय रहे। हालांकि टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर उन्होंने रविवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। अब उन्हें समाजवादी पार्टी ने बुधनी से उम्मीदवार बना दिया है। सपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव ने कहा कि कांग्रेस से एक सीट मांगी गयी थी लेकिन कांग्रेस ने दोनों ही सीटों पर अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। हमें भाजपा को हराना है और हम पूरी मजबूती के साथ हम चुनाव लड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: