Bulldozer Action in Indore: तहसीलदार पर गोली चलाना पड़ा भारी, कब्जाधारी सुरेश पटेल के आलीशान बंगले पर चला बुलडोजर
Bulldozer Action in Indore इंदौर: शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने गए तहसीलदार और पटवारी पर फायरिंग मामले में प्रशासन ने बुल्डोजर कार्रवाई को अंजाम दिया है। रविवार (18 अगस्त) को प्रशासन ने कब्जाधारी सुरेश पटेल के आलीशान बंगले पर बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया। प्रशासन ने हवाई फायरिंग का जवाब बुलडोजर से दिया है। प्रशासन ने सरकारी जमीन पर बनी अवैध कोठी को ध्वस्त कर दिया है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, पूरा मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के बरदारी के गांव में रहने वाले नेता के गार्ड ने अवैध कब्जा हटाने पहुंचे तहसीलदार और पटवारी पर गोली चला दी थी। इस पूरे मामले में जिला प्रशासन ने कब्जाधारी सुरेश पटेल के आलीशान कोठी पर इंदौर नगर निगम के साथ मिलकर अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई को अंजाम दिया है। फिलहाल इस पूरे मामले में फरार चल रहे आरोपी सुरेश पटेल पर कलेक्टर ने रासुका की कार्रवाई भी की है।
सुरेश पटेल के गार्ड ने तहसीलदार-पटवारी पर चलाई थी गोली
पिछले दिनों अवैध कब्जा जमाए बैठे सुरेश पटेल के गार्ड जयदीप, जय शर्मा और प्रदीप ने तहसीलदार और पटवारी पर गोली चलाई थी। वहीं, घटना का वीडियो सामने आने पर कलेक्टर आशीष सिंह ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी थी। वहीं, सुरेश पटेल को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम विभिन्न जगहों पर दबिश दे रही है।
सुरेश पटेल के और अवैध कब्जों पर प्रशासन की पैनी नजर
जिला प्रशासन सुरेश पटेल के और भी अवैध कब्जों पर कार्रवाई करने की बात कर रहा है। जानकारी के अनुसार, सुरेश पटेल के इस कोठी की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही थी। वहीं, कोठी के अंदर बड़े-बड़े झूमर सहित कई बेशकीमती सामान थे। इसके साथ ही सुरेश पटेल पर इस कोठी को शादी एवं अन्य कार्यक्रमों के लिए किराए पर देने का आरोप था।
ये भी पढ़ें: Hospitals registration cancelled: CMHO ने 31 नर्सिंग होम और अस्पतालों के पंजीयन किए निरस्त, यहां देखें पूरी लिस्ट